• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

SawaiMadhopur News : सवाई माधोपुर में महिला का हाई वॉल्टेज ड्रामा, पुलिस- प्रशासन का छूटा पसीना !

SawaiMadhopur News : सवाईमाधोपुर। जिले की खंडार तहसील में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां तहसीलदार की मौजूदगी में टीम अतिक्रमण हटा रही थी, तभी एक महिला ने विरोध जताते हुए जहर...
featured-img

SawaiMadhopur News : सवाईमाधोपुर। जिले की खंडार तहसील में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां तहसीलदार की मौजूदगी में टीम अतिक्रमण हटा रही थी, तभी एक महिला ने विरोध जताते हुए जहर खा लिया। इससे पुलिस और प्रशासन के पसीने छूट गए। पुलिस- प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को छोड़कर महिला की तीमारदारी में जुट गया। कुछ देर बाद डॉक्टर ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है, तब तहसीलदार ने राहत की सांस ली।

खंडार के बडौद गांव की है घटना

मामला खंडार के बडौद गांव का है। प्रशासन का कहना है जिस सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे वह तलाई की जमीन है। मगर यहां एक परिवार ने मकान बना लिया और 5 बीघा से ज्यादा जमीन पर अमरुदों का बाग भी लगा दिया। मंगलवार शाम तहसीलदार धर्मेंद्र और थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद वर्मा को साथ लेकर राजस्व विभाग की टीम यहां से अवैध कब्जा हटाने पहुंची।

अतिक्रमण हटाया तो महिला ने खाया जहर

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करते ही एक महिला विरोध करने लगी। राजस्व टीम ने महिला के विरोध को दरकिनार कर कार्रवाई जारी रखी तो महिला ने तहसीलदार के सामने ही जहर खा लिया, इसके बाद वो बेहोश हो गई। यकायक हुई इस घटना से पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए। तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तुरंत बंद करवाई और महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद इलाज के बाद डॉक्टर्स ने महिला के खतरे से बाहर होने की बात बताई। तब जाकर तहसीलदार ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें : HCL Mine Accident: एचसीएल कोलिहान खदान में लिफ्ट का तार टूटने से लेकर रेस्क्यू तक, जानें पूरा घटनाक्रम

अवैध कब्जा तो हटाने पर बवाल क्यों ?

सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने पर महिला ने बवाल क्यों किया ? इस पर महिला रुक्मणि और उसके पति कपूर चंद का कहना है कि वो 10 साल से इस जमीन पर मकान बनाकर रह रहे हैं। अगर यह सरकारी जमीन है, तो प्रशासन ने पहले कार्रवाई क्यों नहीं की ? इसके साथ ही परिवार का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने से पहले नियम अनुसार नोटिस देकर कब्जा हटाने का समय दिया जाता है, तो प्रशासन नोटिस दिए बिना ही कार्रवाई करने कैसे पहुंच गया ? इधर, महिला के हाई वॉल्टेज ड्रामे के बाद प्रशासन ने इस मामले में चुप्पी साध ली है।

यह भी पढ़ें : Dholpur News : धौलपुर में बिजली पर बवाल, ट्रांसफार्मर हटाने पर ग्रामीणों ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस

यह भी पढ़ें : Jhunjhunu News: झुंझुनूं में हरियाणा पुलिस के वांटेड ने खुद को मारी गोली, अपराधी को चारों ओर से घेर रखी थी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो