Sawai Madhopur: सवाईमाधोपुर में बाघ के हमले में युवक की मौत के बाद अब टाइगर T-86 की मौत की खबर
Sawai Madhopur Tiger Death: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के बाघ T 86 की मौत की खबर आई है। (Sawai Madhopur Tiger Death) बाघ की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसके बाद बाघ की मौत की चर्चा है। हालांकि अभी तक बाघ का शव नहीं मिला है। इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि यह वही बाघ है जिसने पिछले दिनों एक ग्रामीण युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
टाइगर T-86 की मौत की खबर
देशभर में प्रसिद्ध रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के बाघ T-86 की मौत की खबर है। सोशल मीडिया पर मृत बाघ का एक फोटो सामने आया है, जिसके बाद चर्चा है कि इस बाघ की मौत हो चुकी है। हालांकि अभी तक वन विभाग का इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीमें बाघ T-86 की तलाश कर रही है। वन विभाग की टीमों की तलाश पूरी होने के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि क्या वाकई बाघ की मौत हो चुकी है।
बाघ का अभी तक नहीं मिला शव
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के बाघ T-86 की मौत की खबर उस वक्त आई है, जब एक दिन पहले ही टाइगर ने रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से सटे उलियाना गांव के युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। ऐसे में यह भी चर्चा है कि युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने बाघ की जान ले ली। हालांकि अभी तक यह सिर्फ चर्चा ही है क्योंकि बाघ का शव अभी तक नहीं मिला है।
बाघ के हमले में युवक की हुई थी मौत
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से सटे उलियाणा गांव में भरत लाल मीना खेत पर बकरी चराने गया था। लोगों का कहना है कि यहां टाइगर ने दस्तक दे दी और युवक पर हमला कर दिया। टाइगर के हमले में युवक की मौत हो गई। इसके बाद से ही लोग वन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच अब टाइगर की मौत की खबर सोशल मीडिया पर चल रही है।
यह भी पढ़ें:Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड का कब होगा खुलासा ? परिजनों के धरने के बाद अब व्यापारियों का प्रदर्शन
यह भी पढ़ें:Dholpur: पुलिस को जलती चिता से क्यों उठवानी पड़ी डेड बॉडी? धौलपुर के कोलारी थाना इलाके की घटना
.