• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sawai Madhopur: बाघ के हमले में युवक की मौत...ग्रामीणों ने लगाया जाम, 50 लाख मुआवजा, नौकरी की मांग

सवाईमाधोपुर के उलियाना गांव में बाघ के हमले में युवक की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर मुआवजा, नौकरी की मांग की।
featured-img

Sawai Madhopur Tiger Attack: राजस्थान में टाइगर के हमले से युवक की मौत हो गई। इस घटना से लोग आक्रोशित हो गए और शव को रखकर रोड जाम कर दी। (Sawai Madhopur Tiger Attack) ग्रामीण मृतक आश्रितों को 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। अब बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना सवाई माधोपुर पहुंच रहे हैं, वह ग्रामीणों से समझाइश करेंगे।

बाघ के हमले में बकरी चरा रहे युवक की मौत

राजस्थान में उदयपुर में आदमखोर पैंथर के आतंक के बाद अब सवाईमाधोपुर में बाघ के हमले की घटना सामने आई है। यह घटना रणथम्भौर अभयारण्य के पास उलियाना गांव की है। जहां भरत लाल गांव के पास अपने खेत में बकरियां चरा रहा था। इस बीच अचानक टाइगर आया और भरत पर हमला कर दिया। टाइगर के हमले में भरत लाल की मौत हो गई। इसके बाद टाइगर काफी देर तक भरत की लाश के पास ही बैठा रहा। ग्रामीणों ने हल्ला मचाया, तब जंगल की तरफ भाग गया।

ग्रामीणों ने शव को रोड पर रख लगाया जाम

खेत में टाइगर की दस्तक और युवक की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए भरत लाल के शव को राव गांव के पास कुंडेरा श्यामपुरा रोड पर रखकर रास्ता जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। जाम की सूचना पर ASP, SDM मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, मगर वार्ता सफल नहीं हो पाई। अब बताया जा रहा है कि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ग्रामीणों से वार्ता के लिए पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: यूट्यूब से सीखी डॉक्टरी! राजस्थान में ECG करने वाले हेल्पर का वीडियो हुआ वायरल, जांच हुई शुरू!

यह भी पढ़ें: Rajsamand: फसल काटने की मशीन में फंसने से किसान की दर्दनाक मौत ! धनतेरस पर ही लाया था नई मशीन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो