राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sawai Madhopur News: जिले के सबसे बड़े अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम, मरीजों और कर्मचारियों को हो रही परेशानी

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सबसे बड़े अस्पताल जिला अस्पताल के हाल बेहाल है। अस्पताल प्रशासन की उदासीनता के चलते जिला अस्पताल में दो-दो जनरेटर होने के बाद भी बिजली कटौती के दौरान अस्पताल...
03:57 PM Jul 27, 2024 IST | Rajasthan First

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सबसे बड़े अस्पताल जिला अस्पताल के हाल बेहाल है। अस्पताल प्रशासन की उदासीनता के चलते जिला अस्पताल में दो-दो जनरेटर होने के बाद भी बिजली कटौती के दौरान अस्पताल अंधेरे में डूब जाता है। अस्पताल में सभी वार्डों और सभी यूनिट में अंधेरा पसर जाता है। जिससे जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों और अस्पताल कर्मियों को गर्मी में हाल बेहाल हो जाता है। ऐसा ही मामला एक फिर सामने आया है। जब बिजली कटौती होने पर अस्पताल की बिजली गुल हो गई और गर्मी में मरीजों और अस्पताल कर्मियों को परेशानी हुई।

अव्यवस्थाओं का है आलम

बता दें कि जिला अस्पताल सवाई माधोपुर जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है। जिले का सबसे बड़ा अस्पताल होने के बाद भी यहां पर अव्यवस्थाओं का आलम है। अस्पताल में दो-दो जनरेटर है। लेकिन अस्पताल प्रशासन की उदासीनता के चलते बिजली कटौती होने पर अस्पताल परिसर में अंधेरा पसर जाता है। जिसके चलते भर्ती मरीजों और अस्पताल कर्मियों का इस भीषण कर्मी में हाल बेहाल हो जाता है। आज फिर बिजली जाने पर पूरे जिला अस्पताल में अंधेरा पसर गया। वार्डो सहित ट्रॉमा सेंटर, आईसीयू, जाँच वेब, सिटी स्कैन सेंटर, एक्सरे रूम, दवा वितरण एंव पर्ची काउंटर सहीत अस्पताल की सभी यूनिट में काम काज ठप हो गया।

दो-दो है जनरेटर

गौरतलब है कि जिला अस्पताल में दो-दो जनरेटर है। बताया जाता है कि मातृ शिशु और मुख्य अस्पताल के लिए दो अलग-अलग जनरेटर है। लेकिन अस्पताल प्रशासन की उदासीनता के चलते ये सभी खराब पड़े हुए है। जिसके कारण जब बिजली कटौती होती है, तो अस्पताल परिसर में अंधेरा पसर जाता है और सभी यूनिट सहित वार्डों में भी अंधेरा पसर जाता है। जहां कामकाज भी पूरी तरह से ठप हो जाता है। इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में जब बिजली कटौती होती है तो भर्ती मरीजों और अस्पताल कर्मचारियों का गर्मी में हाल बेहाल हो जाता है।

आज यहां बिजली की रही कटौती

दरअसल आज जिला मुख्यालय के 220 केवी जीएसएस खेरदा पर मरम्मत कार्य के चलते सभी 33 केवी लाइन चकचैनपुरा, भैरूगेट, अजनोटी, सूरवाल, शेरपुर, श्यामपुरा, इटावा, कुस्तला से जुड़े हुए सभी जीएसएस की विद्युत सप्लाई प्रातः 7.30 बजे से 10. 30 बजे तक बाधित रही। जिसके कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रही। बिजली कटौती के कारण जिला अस्पताल में भी बिजली नहीं आई। जिला अस्पताल के कार्यवाहक पीएमओ डॉक्टर अकरम का कहना है कि जनरेटर खराब होने से अस्पताल में बिजली सप्लाई बाधित रही, जल्द ही अस्पताल में एक मोबाईल जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी और अस्पताल में बिजली की अलग से लाईन के प्रयास किये जाएंगे।

यह भी पढ़े- Churu News: सीमा हैदर के बाद अब महविश को भाया हिंदुस्तानी दूल्हा, घर बसाने सरहद पार कर पहुंची चुरू

Udaipur Crime News: सिगरेट लेने के बहाने आए हमलावर ने शिक्षक की काटी गर्दन, बचाने आया पिता का भी काटा हाथ, बाद में खुद ने तलवार से की आत्महत्या

Tags :
districe hospitaldistrict hospital news in hindisawaimadhopur district hospital newsSawaiMadhopur Newssawaimadhopur news in hindiअस्पताल प्रशासनजिला अस्पतालसवाई माधोपुर न्यूजसवाई माधोपुर समाचार
Next Article