राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

कौन सच्चा, कौन झूठा? हनीट्रैप केस में नया मोड़, महिला अधिकारी के आरोपों ने बढ़ाई सनसनी!

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सवाई माधोपुर जिले में हलचल मचा दी है...
03:38 PM Mar 22, 2025 IST | Rajesh Singhal

Sawai Madhopur News: राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सवाई माधोपुर जिले में हलचल मचा दी है। भीलवाड़ा में पदस्थापित एक महिला आरएएस अधिकारी ने एक अन्य आरएएस अधिकारी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। खास बात यह है कि इससे पहले आरोपी अधिकारी ने उसी महिला अधिकारी पर हनीट्रैप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था।

यह मामला तब और पेचीदा हो गया जब हनीट्रैप केस में पुलिस महिला (Sawai Madhopur News)अधिकारी को गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन उससे ठीक पहले महिला अधिकारी ने परिवादी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया। इस घटनाक्रम के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या यह हनीट्रैप का मामला है या फिर एक महिला अधिकारी के साथ हुआ अन्याय? जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।

फेसबुक पर हुई दोस्ती...

महिला अधिकारी के अनुसार, आरोपी से उसकी पहली मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हुई थी। बातचीत बढ़ी तो दोस्ती हो गई और फिर यह रिश्ता प्रेम-प्रसंग में बदल गया। पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने उसे शादी करने का भरोसा दिलाया, लेकिन उसका मकसद सिर्फ शारीरिक संबंध बनाना था। महिला अधिकारी के आरोपों के मुताबिक, आरोपी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई, लेकिन हर बार आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया।

भाई पर भी लगाया दुष्कर्म का आरोप

मामले को और गंभीर बनाते हुए पीड़िता ने आरोपी के भाई पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि जब उसने इस घटना के बारे में आरोपी को बताया तो उसने चुप रहने की धमकी दी और मामले को दबाने की कोशिश की। गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले आरोपी अभियंता ने महिला अधिकारी के खिलाफ हनीट्रैप का मामला दर्ज कराया था। पुलिस जब महिला अधिकारी को गिरफ्तार करने पहुंची, तो उसने खुद पर हुए अत्याचारों का खुलासा करते हुए आरोपी पर रेप का केस दर्ज करा दिया।

बौंली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप से मामला और पेचीदा हो गया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है, जिसके बाद ही सच सामने आ पाएगा।

यह भी पढ़ें: पेपर लीक की कड़ियां जुड़ने लगीं, एसओजी ने कांग्रेस नेता को पकड़ा, बड़े नाम आ सकते हैं सामने

यह भी पढ़ें: जयपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही? बेल्ट लहराते युवकों का वीडियो वायरल, अपराधियों के हौसले बुलंद

Tags :
Female officer rape caseFemale officer sexual assaultGovernment officer controversyHoneytrap case RajasthanRAS officer newsRAS officer rape caseSawai Madhopur newsSawai Madhopur police investigationआरएएस अधिकारी रेप केसएईएन रेप केसभीलवाड़ा आरएएस विवादराजस्थान में यौन शोषण केससवाई माधोपुर पुलिस जांचसवाई माधोपुर समाचारहनीट्रैप और ब्लैकमेलहनीट्रैप मामला राजस्थान
Next Article