Sawai Madhopur: पुलिस थाने के सामने से गुजरे बजरी भरे डम्पर, नजर ना आए इसलिए बंद कर दी रोड लाइट!
Sawai Madhopur News: (हेमेंद्र शर्मा) राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी बजरी का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। (Sawai Madhopur News) यहां बजरी माफिया इतना बेखौफ है कि पुलिस थाने के सामने से अवैध बजरी से भरीे डम्पर निकाल ले जाता है। जिसके चलते अब पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस थाने के सामने से अवैध बजरी परिवहन
सवाई माधोपुर जिले में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद बजरी का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। जिले के मित्रपुरा थाने के सामने से रात के अंधेरे में दर्जनों अवैध बजरी से भरे डम्पर ओर ट्रैक्टर ट्रॉली निकल रहे हैं। जबकि रात को थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त भी रहती है। इसके बावजूद सड़कों पर अवैध बजरी का परिवहन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है।
एक ही रात में 12 डम्पर गुजरे, कार्रवाई नहीं
सवाईमाधोपुर में अवैध बजरी परिवहन का ताजा उदाहरण गुरुवार रात दिखा। जब मित्रपुरा थाने के सामने से करीब 12 अवैध बजरी से भरे डम्पर दतवास की ओर रवाना हुए। इन डम्पर को 4-5 गाड़ियां एस्कॉर्ट कर रही थीं। कुछ महीने पहले भी थाने के पास से डम्पर निकलने का वीडियो आया था। उस समय भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे अब थानाधिकारी की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है।
डम्पर आते ही बंद कर दी जाती है लाइट
अवैध बजरी परिवहन को लेकर एक और हैरान करने वाली बात सूत्रों के जरिए आई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस थाने के सामने ही हाई मास्ट लाइट लगी हुई है, मगर कहा जा रहा है कि जब अवैध बजरी से भरे डम्पर निकलते हैं, तो इस लाइट को बंद कर दिया जाता है। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ, मगर वीडियो बनने की भनक लगने पर लाइट बंद करने वाला शख्स जैतपुरा की तरफ चला गया और काफी देर तक वापस ही नहीं लौटा। इधर, इलाके में लगातार पुलिस की नाक के सामने अवैध बजरी परिवहन होने से अब खाकी पर सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन महाराष्ट्र से गिरफ्तार, अब खुलेगा हत्या का राज !
यह भी पढ़ें:जयपुर में दिल दहलाने वाली घटना: प्रेम प्रसंग में युवक-युवती के शव पेड़ से लटके हुए मिले!
.