राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

खदानों की उड़ती धूल- जानलेवा गड्ढों की जगह अब 'हरितिमा ढाणी' गोपालपुरा सरपंच का 15 अगस्त पर दिल्ली में सम्मान

Churu Gopalpura Sarpanch Honored Delhi: चूरू। जिले के गोपालपुरा गांव की BA, LLB सरपंच सविता राठी को स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। उन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर स्पेशल गेस्ट इनवाइट किया गया है। सविता राठी ने...
04:29 PM Aug 06, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Churu Gopalpura Sarpanch Honored Delhi: चूरू। जिले के गोपालपुरा गांव की BA, LLB सरपंच सविता राठी को स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। उन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर स्पेशल गेस्ट इनवाइट किया गया है। सविता राठी ने गोपालपुरा गांव में खदानों की जानलेवा गड्ढों और उड़ती धूल से नुकसान के बारे में लोगों को जागरुक कर यहां हरितिमा ढाणी बनाई है, इस विशेष उपलब्धि के लिए ही उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में सम्मान के लिए बुलाया गया है।

माइंस से उड़ती थी धूल, गड्ढों में जातीं थीं जान

गोपालपुरा सरपंच सविता राठी बताती हैं- गांव में माइंस के कारण मिट्‌टी और धूल उड़ती रहती थी। माइंस से पत्थर निकालने के बाद बने गहरे गहरे गड्ढों में बारिश का पानी भर जाता था, जिसमें डूबने से कई बच्चों की मौत हो चुकी थी। इसे देखते हुए गांव के लोगों को जागरुक कर गांव की शक्ल बदलने के लिए 19 जुलाई 2021 को हरीतिमा ढाणी प्रोजेक्ट शुरू किया।

जानलेवा गड्ढों से अब मिल रही ऑक्सीजन !

हरितिमा ढाणी प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले गांव की महिलाओं ने श्रमदान कर माइंस के गहरे गड्ढों को भरा। इसके बाद 144 बीघा जमीन पर मनरेगा योजना में 13 हजार पौधे लगाए गए। राज्य वित्त आयोग योजना से हरितिमा ढाणी के चारों तरफ तारबंदी कराई गई। राठी का कहना है कि वो खुद ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधों की लगातार सार संभाल करती हैं। रात में भी ग्रामीण गश्त कर पौधों की रखवाली करते हैं, यही वजह है कि इनमें 10 हजार पौधे आज भी बड़े हो चुके हैं।

पौधों के लिए जैविक खाद, पानी का भी इंतजाम

सरपंच सविता राठी के मुताबिक हरितिमा ढाणी में पानी की व्यवस्था के लिए जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) योजना से बोरिंग, पाइप लाइन, बिजली कनेक्शन और सोलर प्लांट पास हो चुके हैं, जिनका काम जारी है। इसके अलावा पौधों के लिए केंचुआ खाद, तरल जीवाश्म और नारियल की जटा को भी ग्राम पंचायत के लोगों ही तैयार कर रहे हैं।

BA-LLB सरपंच हैं सविता राठी

58 साल की सविता राठी बीए एलएलबी हैं और तीसरी बार सरपंच बनी हैं, दो बार इनके प्रतिनिधि सरपंच रहे। राठी के मुताबिक प्रोजेक्ट हरीतिमा में मनरेगा के तहत काम करवाया। इसमें सरकार के करीब सवा दो करोड़ रुपए और 11 लाख 50 हजार रुपए पंचायत स्तर पर खर्च हुए। पौधारोपण सतत होता रहे, इसलिए हर साल वन महोत्सव भी आयोजित करते हैं।(Churu Gopalpura Sarpanch Honored Delhi)

महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहीं सरपंच

सरपंच सविता राठी ने बताया कि ग्राम पंचायत गोपालपुरा में 1953 परिवार रहते हैं। जिनमें से करीब एक हजार परिवारों को हरीतिमा ढाणी गोपालपुरा नाम से ब्रांड बनाकर रोजगार उपलब्ध करवाए जाने की कोशिश है। 800 महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है, 300 को योजना से जोड़ दिया है, बाकी 200 महिलाओं को गाइड, कैमल सफारी जैसे ट्रेड में ट्रेनिंग देकर रोजगार दिलाएंगे।

सविता को मिल चुका वूमन अचीवर्स अवॉर्ड

सरपंच राठी का कहना है कि आगामी साल का भी वर्क प्लान तैयार है। इसके तहत इको टूरिज्म, एग्रो टूरिज्म, एडवेंचर, ई स्पोटर्स एंड गेम्स,  कल्चरल एक्टीविटी, मेडी ट्यूरिजम, हैंडीक्राफ्ट व नर्सरी डवलपमेंट के काम किए जा रहे हैं। इस बीच ग्रामीण विकास- पंचायतीराज विभाग की ओर से किए गए कार्यों में नवाचार के लिए दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्पेशल गेस्ट के तौर पर  बुलाया है। चार महीने पहले  डिप्टी CM दीया कुमारी भी सविता राठी को वूमन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : "बांग्लादेश में हो रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार..." बालमुकुंद आचार्य बोले - सरकार करे सनातनियों को भारत इंपोर्ट

यह भी पढ़ें : "महिला को प्रेग्नेंट करो और 25 लाख पाओ..." साइबर ठगों का ऑफर देख इस दबंद IPS अधिकारी के उड़े होश

Tags :
Churu Gopalpura Sarpanch Honored Delhichuru newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsचूरू न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article