राजस्थान के इस मंदिर में हो रही नोटों की बारिश! दानपात्र से अभी तक निकले 22 करोड़...गिनते-गिनते मशीनें हुई फेल!
Sanwariya Seth Mandir Rajasthan: राजस्थान के प्रसिद्ध श्रीसांवलिया सेठ मंदिर के प्रति भक्तों की अपार आस्था है। हर महीने इस मंदिर में करोड़ों का चढ़ावा आता है, मगर इस बार मंदिर में इतना चढ़ावा आया है कि पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। श्री सांवलिया सेठ मंदिर के दान पात्र को दो दिन पहले खोला गया था, जिससे अब तक 22 करोड़ का दान मिल चुका है। जबकि गिनती अभी पूरी नहीं हुई है।
22 करोड़ का मिला दान, गिनती जारी है
चित्तौड़गढ़ स्थित श्रीसांवलिया सेठ का मंदिर राजस्थान ही नहीं बल्कि कई राज्यों के भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां हर महीने हजारों भक्त श्रीसांवलिया सेठ के दर्शन करने आते हैं, जो मंदिर में करोड़ों का चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। मगर इस बार इस मंदिर में चढ़ावे के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। मंदिर में पिछले दो दिन से दानपात्र में आए चढ़ावे की गिनती चल रही है, जिसमें अब तक 22 करोड़ का चढ़ावा मिल चुका है।
30 नवंबर से चल रही चढ़ावे की गिनती
मंदिर प्रबंधन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आज श्रीसांवलिया सेठ के दानपात्र की गिनती का पांचवां चरण चल रहा है। 30 नवंबर को राजभोग आरती के बाद मंदिर प्रबंधन से जुड़े सदस्यों की मौजूदगी में दान पात्र खोला गया। पहले दिन 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए मिले। दूसरे चरण में 3 करोड़ 60 लाख रुपए की गिनती हुई। तीसरे चरण में 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए का दान मिला। वहीं चौथे चरण में 2 करोड़ 73 लाख 90 हजार रुपए का चढ़ावा मिला। अब आज पांचवें चरण में दानपात्र की राशि की गणना की जा रही है।
चढ़ावा राशि के अब तक के रिकॉर्ड ध्वस्त
श्रीसांवलिया सेठ के मंदिर में इतना चढ़ावा आ रहा है कि मंदिर में रखीं दान पेटियां पूरी भर चुकी हैं। अब भक्त चढ़ावा चढ़ा सकें इसके लिए यहां अतिरिक्त दानपात्र की व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है इस बार दिवाली के बाद पहली बार दान पात्र की गिनती हो रही है। चढ़ावे की गिनती में अभी और कुछ दिन का समय लग सकता है और चढ़ावे की राशि भी पिछले रिकॉर्ड तोड़ सकती है। श्रीसांवलिया सेठ में अभी तक नकद चढ़ावे के तौर पर 15 करोड़ की राशि का रिकॉर्ड था, जो टूट गया है।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: भजनलाल सरकार पहली वर्षगांठ पर देगी सौगात...लखपति दीदी का होगा सम्मान, युवाओं को रोजगार
यह भी पढ़ें:Rajasthan: विराटनगर में पॉलिटिकल ड्रामा...'तंत्र विद्या' पर क्यों मचा विधायक और पूर्व विधायक के बीच घमासान