• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sanchore: एक्सीडेंट बन गया 3 दोस्तों का काल, गरबा खेलकर आ रहे थे...अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Sanchore News: सांचौर जिले के डेडवा गांव के पास नेशनल हाईवे-68 पर बुधवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। गरबा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौटते समय उनकी बाइक को...
featured-img

Sanchore News: सांचौर जिले के डेडवा गांव के पास नेशनल हाईवे-68 पर बुधवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। गरबा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौटते समय उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस (Sanchore News) हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा रात 11 बजे के करीब हुआ।

घटना की सूचना मिलने पर सांचौर के डीवाईएसपी जेठू सिंह करनोत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को सांचौर के राजकीय अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही मेघवाल समाज के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल की मॉर्च्यूरी के बाहर एकत्रित हो गए।

गरबा देखने के बाद लौट रहे थे तीनों युवक

हादसे का शिकार हुए नरपत (15), विक्रम (18) और उदाराम (19) तीनों दोस्त परावा गांव के रहने वाले थे। वे परावा गांव में आयोजित गरबा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जाखल गांव में होने वाले गरबा देखने जा रहे थे।

इसी दौरान, डेडवा बस स्टेशन से लगभग 200 मीटर की दूरी पर उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और नरपत और विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। उदाराम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

छात्र और मजदूर थे मृतक

हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवकों में से उदाराम लार्ड बुद्धा कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर का छात्र था, जबकि विक्रम मालवाड़ा में 12वीं कक्षा का छात्र था। नरपत, जो आर्थिक तंगी के कारण दो साल पहले स्कूल छोड़ चुका था, मजदूरी करके अपना जीवनयापन कर रहा था। तीनों की अचानक हुई मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

समाज में शोक की लहर

यह हादसा मेघवाल समाज के लिए एक बड़ी त्रासदी बन गया है। घटना के बाद से ही मृतकों के परिजनों के साथ-साथ समाज के अन्य लोग भी शोकाकुल हैं और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधा रहे हैं। समाज के वरिष्ठ सदस्य और अन्य लोग अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों का हौसला बढ़ा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें : Ratan Tata: लॉस एंजिल्स में मिला पहला प्यार...फिर आजीवन कुंवारे क्यों रहे रतन टाटा ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो