राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sanchore: 10 साल तक सुलगती रही बदले की आग, मामा-भांजे की कातिल जोड़ी ने कर दिया बड़ा कांड

Sanchore Blind Murder: 'बदला लेना हर बार सही नहीं होता...लेकिन माफ कर देना भी हर बार सही नहीं होता..' 2019 में सिनेमा के बड़े पर्दे पर आई एक रोमांचक मिस्ट्री फिल्म 'बदला' में सदी के मशहूर नायक अमिताभ बच्चन का...
06:53 PM Jun 13, 2024 IST | Avdhesh

Sanchore Blind Murder: 'बदला लेना हर बार सही नहीं होता...लेकिन माफ कर देना भी हर बार सही नहीं होता..' 2019 में सिनेमा के बड़े पर्दे पर आई एक रोमांचक मिस्ट्री फिल्म 'बदला' में सदी के मशहूर नायक अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग बदले की आग में जलते किसी शख्स के मन में चल रही उथलपुथल को साक्षात बयां करता है. फिल्मों में किसी घटना को लेकर इस्तेमाल किए जाने वाले डायलॉग कब हमारी असल जिंदगी में उतर जाते हैं पता नहीं चलता.

आज हम आपको एक ऐसे ही हैरान कर देने वाली घटना बताने जा रहे हैं जहां 10 साल तक अपने पिता की मौत का बदला लेने की आग में सुलगते एक बेटे ने हत्यारे से बदला लिया और एक साल तक किसी को कानों कान भनक तक नहीं लगने दी। इस ब्लाइंड मर्डर की कहानी सुनने के बाद आपको एक बारी लग रहा होगा कि हम आपको रामगोपाल वर्मा की किसी नई फिल्म की स्क्रिप्ट सुना रहे हैं लेकिन ये एक सच्ची घटना है जिसको अंजाम तक ले जाने की प्लानिंग सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.

चलिए आपको राजस्थान के सांचौर जिले में लेकर चलते हैं जहां जिला मुख्यालय से करीब 5-7 किलोमीटर दूर अगार गांव में पुलिस ने 1 साल बाद एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है जो रिश्ते में मामा और भांजा है और इन दोनों ने मिलकर 1 साल पहले एक ब्लाइंड मर्डर को अंजाम दिया जो भांजे के पिता की 10 साल पहले की गई हत्या का बदला था.

10 साल पहले के हत्याकांड के खुले तार

अब पहले आपको 1 साल पीछे लेकर चलते हैं जिस वारदात का खुलासा सांचौर पुलिस ने हाल में किया है। दरअसल जिले के अगार गांव में पिछले साल घर में काम कर रहे एक अधेड़ व्यक्ति की अज्ञात बाइक सवार 2 लोगों ने हत्या कर दी और फरार हो गए। इस ब्लाइंड मर्डर की कड़ियां जोड़ने में पुलिस को 1 साल लगा औऱ पुलिस ने इस हत्याकांड में हत्यारे महेश और उसके मामा नागजीराम को दबोचा लेकिन जब पुलिस ने इन दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो एक चौंकाने वाली कहानी का खुलासा हुआ।

आपको बता दें कि इस एक साल पहले हुए ब्लाइंड मर्डर के तार 10 साल पहले हुए एक हत्याकांड से जुड़े निकले जिसके बाद हर किसी ने सिर पकड़ लिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी महेश ने 10 साल पहले अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए मामा के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

इस मामले का खुलासा करने के बाद सांचौर थाना अधिकारी हुकमाराम राणा ने बताया कि सांचौर थाने में 20 मई 2023 को एक हत्या का मामला दर्ज हुआ था जिसमें आरोप था कि घर में काम कर रहे एक व्यक्ति मासिंगा राम की नाक काटने के बाद गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक साल की जांच के बाद 24 साल के महेश कुमार और वारदात में साथ देने के आरोप में महेश के मामा 35 साल के नागजीराम को वडोदरा (गुजरात) से गिरफ्तार किया।

....और खुल गई 10 साल पहले की खौफनाक कहानी

अब गिरफ्तार हुए महेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक साल पहले उसने जिस मासिंगा राम का कत्ल किया था वो उसके पिता भगवाना राम का हत्यारा है तो 10 साल तक बदले की आग में झुलसने के बाद पिछले बरस मौका पाकर उसने बदला पूरा किया। बता दें कि आरोपी महेश पिछले 1 साल से फरार चल रहा था जिसे अब पकड़ा गया है।

वहीं पुलिस ने 10 साल पहले की कहानी खोलते हुए बताया कि 10 साल पहले मासिंगा राम ने अपनी प्रेमिका अमिया देवी के साथ मिलकर महेश के पिता भगवाना राम की हत्या कर शव को कोठाला गांव में गाड़ दिया था लेकिन इस वारदात के तुरंत बाद मासिंगा और अमिया को दबोच लिया था लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों जमानत पर छूट गए और छूटते ही अमिया फरार हो गई औऱ इसके बाद आज तक अमिया का किसी को पता नहीं चला।

मासिंगा की इंतजार कर रही थी उसकी मौत !

इधर जमानत पर छूटने के बाद मासिंगा घर में खेती करने लगा लेकिन उसे नहीं पता था कि जिस शख्स की हत्या उसने 10 साल पहले की थी उसका बेटा बदला लेने के लिए इंतजार कर रहा था, बस फिर क्या मौके की तलाश में दिन गिनते हुए महेश का इंतजार खत्म हुआ और एक दिन मौका पाकर उसने अपने मामा के साथ मिलकर मासिंगा राम की हत्या को अंजाम दिया।

Tags :
blind murder casesanchore blind murdersanchore crimeSanchore Newssanchore rajasthan crime newsसांचौरसांचौर क्राइम न्यूजसांचौर न्यूजसांचौर ब्लाइंड मर्डर
Next Article