राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sanchore Protest: सांचौर जिले को यथावत रखने की मांग तेज, पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई की तबीयत बिगड़ी, कल रहेगा चक्का जाम

Sanchore Protest: प्रकाश लोल। सांचौर जिले को यथावत बनाए रखने के लिए चल रहे आंदोलन ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है। 'जिला बचाओ संघर्ष समिति' द्वारा आयोजित आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन में पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई की तबीयत...
05:25 PM Sep 27, 2024 IST | Rajasthan First

Sanchore Protest: प्रकाश लोल। सांचौर जिले को यथावत बनाए रखने के लिए चल रहे आंदोलन ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है। 'जिला बचाओ संघर्ष समिति' द्वारा आयोजित आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन में पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई की तबीयत बिगड़ गई है। चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, लेकिन उन्होंने अपने अनशन को जारी रखने का निर्णय लिया है।

सुखराम बिश्नोई ने स्पष्ट किया कि जब तक राज्य सरकार द्वारा सांचौर जिले को यथावत रखने का स्पष्टीकरण नहीं आता, तब तक यह संघर्ष थमेगा नहीं। पहले दिन बिश्नोई सहित तीन लोग अनशन पर बैठे थे, जबकि अब अनशन पर बैठे लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। संघर्ष में शामिल लोगों की संख्या भी हर दिन बढ़ती जा रही है, जिससे इस आंदोलन को और बल मिल रहा है।

चक्का जाम की तैयारी

सांचौर के विभिन्न संगठनों और व्यापार महासंघ के घटक दलों ने भी जिला बचाओ संघर्ष समिति का समर्थन करते हुए कल के 'सांचौर बंद' की घोषणा की है। कल जिले के विभिन्न हिस्सों, जैसे चितलवाना, झाब, और सेवाड़ा में चक्का जाम रहेगा। जिला भर में इस आंदोलन को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है, और रोजाना बड़ी संख्या में लोग धरना प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं।

आंदोलन के इस तेजी से बढ़ते स्वरूप को देखते हुए राज्य सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। संघर्ष समिति का कहना है कि वे तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक सरकार की ओर से ठोस आश्वासन नहीं मिलता।

यह भी पढ़ें: Crime News Analysis : साबरमती जेल में बंद लॉरेंस और काला जठेड़ी गैंग में फूट ! रोहतक गैंगवार का आरोपी फरार

Tags :
Sanchore news in hindiSanchore Protestsanchore rajasthanजिला बचाओ संघर्ष समितिपूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोईसंचौर जिला आंदोलन
Next Article