राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sanchore News: डमी कैंडिडेट बिठाने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, स्टेट ओपन परीक्षा के पेपर में बैठे थे रिश्तेदार

Sanchore News: (प्रकाश लोल) | राजस्थान में पेपर लीक और परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट को लेकर लगातार एक्शन जारी है. इसी कड़ी में सांचौर के सरवाना थाना क्षेत्र के सुंथड़ी गांव की स्कूल में स्टेट ओपन परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाने के...
05:43 PM Sep 06, 2024 IST | Rajasthan First

Sanchore News: (प्रकाश लोल) | राजस्थान में पेपर लीक और परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट को लेकर लगातार एक्शन जारी है. इसी कड़ी में सांचौर के सरवाना थाना क्षेत्र के सुंथड़ी गांव की स्कूल में स्टेट ओपन परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाने के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सांचौर एसपी हरीशंकर ने बताया कि सरवाना थाने में दर्ज मामले में अपने स्थान पर रिश्तेदारों को परीक्षा में बिठाने के मुख्य आरोपी विरावा निवासी प्रकाश कुमार, के. आर. बंधाकुआ निवासी प्रतापाराम, बापूनगर अचलपुर निवासी सीना कुमारी और गुडामालानी निवासी अनीता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब इन आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

जांच में मिले थे चार डमी परीक्षार्थी

थानाधिकारी इंद्राज सिंह ने बताया- 16 जुलाई को स्टेट ओपन परीक्षा हुई थी। परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाकर परीक्षा देने की सूचना मिली थी। जिला कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी भैरा राम सुंथड़ी राजकीय स्कूल में जांच के लिए पहुंचे तो बड़े गड़बड़झाले का खुलासा हुआ। स्कूल में कुल 77 परीक्षार्थी नामांकित थे। जिसमें से 62 उपस्थित थे। जांच में 4 डमी परीक्षार्थी मौजूद मिले थे। जिसके बाद चारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब मामले में जिनके लिए इन्होंने एग्जाम दी थी, उनको गिरफ्तार किया गया है।

भाई-देवरानी के लिए दे रहे थे परीक्षा

जानकारी के मुताबिक रोल नंबर 14029233160 का मूल परीक्षार्थी वीरावा निवासी प्रकाश कुमार पुत्र मुकनाराम था, जिसकी जगह भजनलाल पुत्र मुकनाराराम परीक्षा में बैठा था। ये दोनों आपस में भाई है। रोल नंबर 14029233132 का मूल परीक्षार्थी केआर बंदा कुआ निवासी प्रताराराम पुत्र रघुनाथाराम था, जिसके स्थान पर मेराराम पुत्र रघुनाथाराम ने परीक्षा दी थी। ये दोनों भी आपस में भाई है। रोल नंबर 14029233004 की मूल परीक्षार्थी अचलपुर निवासी मीना कुमारी पुत्र हेमराज की जगह बिछावाड़ी निवासी चंपा कुमारी पुत्री प्रभुराम परीक्षा दे रही थी। दोनों आपस में देवरानी-जेठानी है। रोल नंबर 140292333163 की मूल परीक्षार्थी गुडा मालानी निवासी अनिता पुत्री ठाकराराम की जगह इंद्रा कॉलोनी निवासी संतोष पुत्री ठाकराराम परीक्षा दे रही थी.

Tags :
Sanchoresanchore crimeSanchore Crime NewsSanchore Hindi NewsSanchore News
Next Article