Sanchore: नेकी का एक ऐसा व्हाट्सअप ग्रुप, जो गरीब और जरूरतमंदों की कर रहा हर संभव मदद
Sanchore: प्रकाश लोल। आपने नेकी की दीवार के बारे में तो जरूर सुना होगा, जहां लोग जरूरत कि चीजें रख जाते हैं, और जरूरतमंद लोग वहां से उसे बिना रोक-टोक ले जाते हैं। लेकिन क्या आपने नेकी के व्हॉट्सऐप ग्रुप के बारे में सुना है? राजस्थान के सांचौर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। इस ग्रुप एडमिन बताते हैं कि सत्यपुर क्लब के व्हाट्सएप ग्रुप में एक सदस्य के द्वारा खेमाराम नाम के परिवार की स्थिति के बारे में अवगत कराया गया, तो हम मिलकर आगे आए और क्लब के माध्यम से पीड़ित परिवार की मदद की। इन्होंने पीड़ित दोनों पति-पत्नी का इलाज एवं उनके खाने हेतु राशन सामग्री और उनके बच्चों के एजुकेशन के बारे में मदद की।
गांव के सरपंच ने किया सत्यापन
सत्यपुर क्लब के सदस्यों ने सांचौर के धाणता गाँव पहुँच कर पीड़ित परिवार की जानकारी प्राप्त कर गाँव के सरपंच की उपस्थिति में भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यपुर क्लब भामाशाहों के माध्यम से खेमाराम के परिवार को 12 महीने का राशन सामग्री एवं दोनों पति-पत्नी के इलाज की व्यवस्था और तीनों बच्चों के कपड़े एजुकेशन की व्यवस्था हेतु क्लब के माध्यम से करवाने की प्रक्रिया चालू की।
योगेश जोशी ने बताया की क्लब पिछले कई वर्षों से लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है और जरूरतमंदों तक सुविधा पहुंच रहा है। क्लब के माध्यम से जिले में निशुल्क शव वाहिनी का संचालन भी किया जा रहा है और अनगिनत सामाजिक कार्यों में क्लब ने अपने भागीदारी निभाई है।
क्लब के सचिव योगेश जोशी ने आगे बताया कि खेमाराम का परिवार काफी तकलीफों से जूझ रहा है और धानता गांव के लोगों ने एवं कई समाजसेवी लोगों ने हमें जानकारी दी। हमने क्लब के भामाशाहों से निवेदन किया और भामाशाहों ने भरपूर सहयोग दिया है इसलिए इस परिवार की पूरी मदद की जाएगी। क्लब के सदस्य खेमाराम के गांव धानता पहुंचकर एक महीने की राशन सामग्री और बाकी चीजों को जल्द ही शुरुआत करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर समस्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष हरीश जी पुरोहित, सीए सोहनलाल जी खत्री, योगेश जोशी, अर्जुन पुरोहित, श्रवणदास वैष्णव, भोमाराम देवासी एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: शिक्षक भर्ती में डमी कैंडिडेट बिठाकर बने थे गुरुजी ! SOG ने सांचोर के लेक्चरर को किया गिरफ्तार
.