• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Amritlal Meena Died: अमृतलाल मीणा ने तय किया पंचायत से विधानसभा तक का सफर, ऐसे बने दिग्गज आदिवासी नेता

Amritlal Meena Died: प्रदेश की राजनीति में एक विशेष पहचान रखने वाले सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का उदयपुर में निधन हो गया। उनके निधन (Amritlal Meena Died) की जानकारी मिलने के बाद भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई। 65...
featured-img

Amritlal Meena Died: प्रदेश की राजनीति में एक विशेष पहचान रखने वाले सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का उदयपुर में निधन हो गया। उनके निधन (Amritlal Meena Died) की जानकारी मिलने के बाद भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई। 65 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। जयपुर से सलूंबर जाते समय तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स को भरकस प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिली। सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का लोगों से सीधा जुड़ाव था। उन्होंने लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनाव जीता। चलिए जानते हैं उनके राजनीतिक सफर के बारे में...

सलंबूर के छोटे गांव में हुआ जन्म:

बता दें अमृतलाल मीणा विधायक के तौर पर भी बिल्कुल साधारण रहते थे। अपनी जनता की बात वो विधानसभा में पूरी ताकत के साथ उठाते थे। उनका जन्म सलंबूर जिले के छोटे से गांव लालपुरिया में साल 1959 में हुआ। वो साधारण परिवार से ताल्लुकात रखते थे। बचपन से ही उन्होंने समाज सेवा में कार्य शुरू कर दिए थे। मृतलाल मीणा करीब 20 वर्षों से राजनीति में सक्रिय थे। उन्होंने साल 2004 में पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य के तौर पर राजनीति की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने राजनीति में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

पंचायत से जिला राजनीति में रखा कदम:

अमृतलाल मीणा के लिए राजनीति में आगे बढ़ना इतना आसान नहीं था। उनके सामने कई दिग्गज आदिवासी नेता पहले से ही अपनी पकड़ बनाए रखे थे। इसके बावजूद अमृतलाल मीणा ने जनता से जुड़ाव रखा। पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य के बाद साल 2007 में उन्होंने जिला परिषद उदयपुर का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उसके बाद से उनकी राजनीति में एक पहचान बन गई। फिर उन्होंने बीजेपी के लिए सक्रिय रूप से कार्य किया और अपने क्षेत्र में भाजपा को मजबूत किया।

2013 में चुने गए पहली बार विधायक:

पंचायत के बाद जिला परिषद में एंट्री के बाद उनका राजनीतिक कद बढ़ता ही गया। अमृतलाल मीणा करीब 20 वर्षों की सक्रिय राजनीति के बाद सलंबूर से भाजपा टिकट पाने में कामयाब रहे। उन्होंने साल 2013 में पहली बार विधायक का चुनाव जीत लिया। उसके बाद वो विधानसभा पहुंचे। पहली बार विधायक बनना उनके लिए आसान नहीं था। क्योंकि उनके सामने कांग्रेस की बसंती देवी मीणा थी, जो दिग्गज कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा की पत्नी है। लेकिन इस चुनाव में उन्होंने बड़ी जीत के साथ विधानसभा तक का सफर तय किया।

आदिवासी नेता के रूप में बनाई पहचान:

अमृतलाल मीणा ने पहली बार में ही विधायक का चुनाव जीतकर सभी को हैरान कर दिया। लेकिन उसके बाद से उनका प्रदेश की राजनीति में भी कद बढ़ता गया। इस बार उन्होंने लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनाव जीतकर आदिवासी नेता के रूप अपनी खास पहचान बनाई। इसके बाद 2018 और 2023 में कांग्रेस दिग्गज नेता रघुवीर सिंह मीणा को हराकर विधानसभा पहुंचे। अमृतलाल राजस्थान विधानसभा में अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के सदस्य रहे।

ये भी पढ़ें: MLA Amritlal Meena Died: सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का निधन, देर रात बिगड़ी थी तबीयत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो