• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"सलूंबर को लेकर डोटासरा के बयान पर CM का तीखा पलटवार, बोले- क्यों चिंता करते हो, इनके चक्कर में मत आना

Govind Dotasara vs Bhajanlal Sharma: राजस्थान की 7 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा चुनाव में एक सीट सलूंबर भी है जहां बीजेपी को सहानुभूति वोटों की उम्मीद के भरोसे जीत का यकीन है तो कांग्रेस औऱ भारतीय आदिवासी पार्टी...
featured-img

Govind Dotasara vs Bhajanlal Sharma: राजस्थान की 7 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा चुनाव में एक सीट सलूंबर भी है जहां बीजेपी को सहानुभूति वोटों की उम्मीद के भरोसे जीत का यकीन है तो कांग्रेस औऱ भारतीय आदिवासी पार्टी भी अपनी जोर आजमाइश कर रही है. सलूंबर इस बार उपचुनावों से पहले से लगातार चर्चा में रहा है क्योंकि गहलोत सरकार में बनाए गए नए जिलों में सलूंबर भी शामिल है जिसका जिला स्टेट्स रद्द करने की लगातार चर्चाएं चल रही है. हालांकि सरकार की तरफ से अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. सलूंबर में उपचुनाव की वोटिंग से पहले अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा आमने-सामने हो गए हैं.

बीते रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने सलूंबर में रेशमा मीणा के समर्थन में एक जनसभा के दौरान कहा कि हमारी सरकार ने जो जिले बनाए हैं ये उसकी समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं सलूंबर जिला बनना चाहिए था कि नहीं बनना चाहिए था लेकिन जब सलूंबर जिला बनाकर हमनें आपका हक दिया तो आज मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी कह रहे हैं सलूंबर जिला खत्म करेंगे. डोटासरा ने इस बयान पर अब सीएम भजनलाल ने पलटवार किया है.

"13 नवंबर को चटका दिखाइए"

डोटासरा ने रविवार को कहा कि मैं पूछना चाहता हूं सलूंबर जिला बनना चाहिए था कि नहीं बनना चाहिए था लेकिन जब हमनें सलूंबर जिला बनाकर यहां की जनता का हक दिया तो आज मुख्यमंत्री और उनके अधिकारी कह रहे हैं सलूंबर जिला खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि जनता से निवेदन है कि 13 नवंबर को यहां से चटका दिखा दीजिए और हम सलूंबर जिला बंद नहीं होने देंगे, इनकी ईंट-ईंट से बजा देंगे.

सीएम बोले- क्यों चिंता करते हो

वहीं सलूंबर में सोमवार को डोटासरा के बयान पर निशाना साधते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि वे कहते हैं कि सलूंबर के जिले को ये कर देंगे, वो कर देंगे, अरे क्या कर देंगे. उन्होंने कहा कि ये तो दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की घोषणा है, क्यों चिंता करते हो, इन कांग्रेसियों और बीएपी वालों के चक्कर में आने की जरूरत नहीं है, इनका काम सिर्फ बरगलाने का है.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो