Salman khan blackbuck case : सलमान खान को माफ कर सकता है बिश्नोई समाज, रखी यह शर्त
Salman khan blackbuck case जोधपुर। सलमान के लिए जोधपुर से राहत भरी खबर आई है। बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने कहा है कि अगर सलमान खान माफी मांगे तो बिश्नोई समाज उन्हें माफ कर सकता है। देवेन्द्र बुढ़िया ने कहा है कि बिश्नोई समाज के 29 नियमों में एक नियम माफ करने का भी है।
सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप
बताते चलें कि 1998 में जोधपुर में सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान जोधपुर पहुंचे थे जहां अपने कई साथी कलाकारों के साथ सलमान खान शिकार करने निकल गए थे।
सोमी अली ने सलमान के बदले मांगी माफी
सलमान खान पर बहुचर्चित हिरण के शिकार का मामला कोर्ट में लंबित है। हाल ही में सलमान खान की दोस्त रही फिल्म अभिनेत्री सोमी अली ने बिश्नोई समाज से सलमान खान की तरफ से माफी मांगी है। चर्चा हो रही है कि आखिर क्या बात है कि कल तक बॉलीवुड सुपरस्टार को कोसने वाली लड़की जो सलमान पर धोखा देने और यहां तक कि मारपीट का भी आरोप लगा चुकी है वह सोमी अली अचानक सलमान खान के लिए बिश्नोई समाज से माफी क्यों मांग रही है ? कहा जा रहा है कि सोमी को अब सलमान खान की सुरक्षा की चिंता हो रही है।
बिश्नोई समाज ने रखी ये शर्त
इस पूरे मामले में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने कहा कि ‘‘27 साल पुराने इस मामले में सलमान खान को बिश्नोई समाज के प्रबुद्ध जन आपस में बैठकर माफ करने का निर्णय ले सकते हैं’’ बिश्नोई समाज ने शर्त रखी है कि सलमान खान को तीर्थ स्थल मुकाम में आकर माफी मांगनी होगी। बिश्नोई समाज ने कहा है कि सलमान खान अपनी गलती कबूल करें तो बिश्नोई समाज के 29 नियमों में से 10वें नंबर के नियम में माफी का प्रावधान है।
यह भी पढ़े : Parenting Tips: बच्चे के गुस्सैल और जिद्दी व्यवहार को ऐसे करें मैनेज, अपनाएं ये टिप्स
यह भी पढ़े : Top 5 Actors in the Country: वरुण धवन से लेकर अजय देवगन तक ये हैं देश के टॉप 5, यहां देखें लिस्ट
यह भी पढ़े : Sunny Leone Birthday: इस फिल्म के सेट पर अपना जन्मदिन मनाएंगी सनी लियोनी, यहां जाने क्या होगा खास
.