झुंझुनूं उप चुनाव में सैनी समाज की 'टिकट टेंशन',15 सितंबर को चिंतन सभा में क्या होगा निर्णय?
JhunjhunuElection2024: झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा के आगामी उप चुनाव को लेकर सैनी समाज ने टिकट की दावेदारी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। समाज के विभिन्न संगठनों ने आज एक प्रेस वार्ता में 15 सितंबर को प्रस्तावित राजनैतिक चिंतन सभा की जानकारी दी और उप चुनावों के लिए टिकट की मांग को लेकर अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत किए।(JhunjhunuByElection)
प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु:
चिंतन सभा की घोषणा: सैनी समाज के संयोजक व उपचार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कमलचंद सैनी ने बताया कि 15 सितंबर को आयोजित राजनैतिक चिंतन सभा का उद्देश्य उप चुनावों में सैनी समाज के नेताओं को टिकट देने की मांग पर निर्णय लेना है।
टिकट की दावेदारी: डॉ. सैनी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रमुख पार्टियों से समाज की मांग होगी कि वे उप चुनावों में सैनी समाज के प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारें। उन्होंने बताया कि सैनी समाज ने पहले भी एकजुटता का प्रमाण दिया है, जैसे कि उदयपुरवाटी विधानसभा चुनाव में, और इस बार भी यही स्थिति होगी।
वोटिंग की रणनीति: यदि सैनी समाज को टिकट दिया जाता है, तो 95 प्रतिशत समाज एकजुट होकर मतदान करेगा। यदि टिकट नहीं मिला, तो समाज आगामी निर्णय भी बैठक के माध्यम से करेगा।
टिकट के दावेदार: डॉ. कमलचंद सैनी ने खुद को भाजपा की टिकट के लिए एक सशक्त दावेदार के रूप में प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि यदि टिकट मिलता है, तो वह पार्टी के लिए मजबूत उम्मीदवार साबित होंगे।
समाज की प्रमुख चिंता: सैनी समाज ने आरोप लगाया कि झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में समाज के वोट बैंक का इस्तेमाल चुनावी लाभ के लिए किया गया है। इस बार समाज अपने अधिकारों की पूरी तरह से मांग करेगा(JhunjhunuByElection)