राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bharatpur: भरतपुर में नई खनन लीज के विरोध में उतरे साधु-संत, बोले- इससे खत्म हो जाएगा 'काला पहाड़' !

Sadhus Protest Against Mining Bharatpur: भरतपुर में खनन के लिए आवंटित 13 नई लीज को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। साधु- संत नई खनन लीज देने का विरोध कर रहे हैं (Sadhus Protest Against Mining Bharatpur), उनका कहना है...
06:18 PM Sep 16, 2024 IST | Abhay Sharma

Sadhus Protest Against Mining Bharatpur: भरतपुर में खनन के लिए आवंटित 13 नई लीज को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। साधु- संत नई खनन लीज देने का विरोध कर रहे हैं (Sadhus Protest Against Mining Bharatpur), उनका कहना है कि इससे धार्मिक महत्व के काले पहाड़ के अस्तित्व को खतरा हो जाएगा। आसपास के मकानों में भी खान में होने वाले धमाकों से नुकसान की आशंका रहेगी। ऐसे में लीज निरस्त की जाए। जबकि कुछ स्थानीय लोग नई लीज के बाद रोजगार बढ़ने की बात भी कह रहे हैं।

काले पहाड़ को खतरा, नई लीज निरस्त करें- साधु-संत

भरतपुर के काले पहाड़ के आसपास खान लीज आवंटन करने के विरोध में भरतपुर के काले पहाड़ पर साधु- संतों का धरना आठवें दिन सोमवार को भी जारी रहा। आज फटी कूट पहाड़ पर एक सभा भी हुई। जिसमें साधु- संतों ने कहा कि काला पहाड़ का धार्मिक महत्व है। हर अमावस्या को भक्त इस पहाड़ की परिक्रमा और पूजन करने आते हैं। मगर अब प्रशासन यहां 13 नई लीज आवंटित कर रहा है। इन लीज से पहाड़ के अस्तित्व को खतरा हो जाएगा, ऐसे में इन लीज को निरस्त किया जाए।

नई खनन लीज से बढ़ेंगे रोजगार के मौके- स्थानीय लोग

नई खनन लीज आवंटन का संत भले ही विरोध कर रहे हैं, मगर कुछ स्थानीय लोग लीज आवंटन का समर्थन भी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नई लीज आवंटन से क्षेत्र में रोजगार के मौके बढ़ेंगे। उन्होंने खनन की वजह से मकानों में दरार आने की बात को भी नकारा। लोगों ने कहा कि कुछ मकानों में दरार आई हैं, जो बारिश की वजह से हैं। नई लीज पहाड़ से काफी दूरी पर हैं। मगर कुछ लोग साधु-संतों की आड़ लेकर बेवजह लीज आवंटन का विरोध कर रहे हैं।

9 लीज का हुआ आवंटन, लोगों से वार्ता जारी- तहसीलदार

नई खनन लीज को निरस्त करने और कालिया पहाड़ को बचाने के लिए 9 सितंबर से साधु संत आंदोलन पर बैठे हैं। जबकि दूसरी तरफ तहसीलदार राजेंद्र मीणा का कहना है कि सरकार ने 13 नई लीज आवंटित की हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद 9 लीज का आवंटन किया जा चुका है। जबकि 4 लीज का आवंटन अभी होना बाकी है। साधु-संतों के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में आंदोलन कर रहे लोगों से बातचीत की जा रही है।

यह भी पढ़ें :क्या डोटासरा और मीणा का 'साढू' रिश्ता है सियासी खेल का हिस्सा? जानिए इस नई सियासी कहानी की हकीकत

यह भी पढ़ें :पुरानी गाड़ी का नंबर नए वाहन पर ट्रांसफर? जानें क्या है नए नियम पर कैसे मिलेगी छूट

Tags :
Bharatpur newsRajasthan NewsSadhus Protest Against Mining Bharatpurभरतपुर न्यूजभरतपुर में नई खनन लीज के विरोध में उतरे साधु संतराजस्थान न्यूज़
Next Article