"इसको खोदो उसको खोदो..." पायलट का तीखा हमला- मंदिर-मस्जिद के नाम पर मुद्दे भटकाने का काम कर रही केंद्र सरकार
Sachin Pilot Tonk: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज टोंक पहुंचे। (Sachin Pilot Tonk) टोंक विधायक सचिन पायलट देवली-उनियारा में विधानसभा उप चुनाव के बाद पहली बार टोंक आए। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर कटाक्ष किए। सचिन पायलट ने कहा कि मंदिर-मस्जिद के नाम पर भाजपा मुद्दों से भटकाने का काम करती है।
'मंदिर-मस्जिद कर मुद्दों से भटका रही भाजपा'
सचिन पालयट ने कहा कि किसानों के आंदोलन का सरकार के पास कोई समाधान नहीं है। लेकिन एक मुद्दा है, जिस पर सरकार तेजी से काम करती है। वो है मंदिर, मस्जिद, खोदना, पता लगाना..., इसमें होने जाने वाला कुछ नहीं है। मगर मुद्दों से ध्यान भटक जाएगा। इन्हें मूंगफली और मूंग की खरीद को लेकर कोई चिंता नहीं है। किसान आत्महत्या कर रहा है, महिलाएं असुरक्षित हैं..सरकार का इन पर ध्यान नही हैं।
'निर्दोष लोगों की जान जा रही, चिंता का माहौल'
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि कुछ ताकतें चाहती हैं कि धीमी आंच पर मामले सुलगते रहें। देश में कौम, मजहब के मुद्दों और मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा के नाम पर कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ होता रहे। इनका एक ही ध्येय सम्भल में इसे खोद, अजमेर में खोद..लोगों का ध्यान भटकाने का है। निर्दोष लोगों की जान जा रही है, पूरे देश में चिंता का माहौल है। पायलट ने भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि नौजवान देश है युवा कुछ करना चाहते हैं, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फेर कर सिर्फ जुमले देना चाहते हैं।
'सरकार अफसर चला रहे, मंत्री छाती पीट रहे'
सचिन पायलट ने ERCP को लेकर कहा कि विपक्ष और जनता को इसके बारे में जानकारी नहीं है। ERCP को लेकर कोई डॉक्यूमेंट जनता के सामने नहीं रखा गया। इसमें जो समझौता हुआ है, उसको लेकर कोई भी जानकारी किसी को नहीं है। पायलट ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल में ही कई आरोप लग रहे हैं, अफसर सरकार चला रहे हैं। मंत्री छाती पीट रहे, उनकी कोई नहीं सुन रहा। जनता को भी सरकार एक साल में कोई फायदा नहीं दे पाई। उम्मीद करता हूं शासन के 4 साल बचे हैं, इनको सद्बुद्धि आए।
यह भी पढ़ें:"ये कैसी इंटेलीजेंस है..." किरोड़ी लाल बोले- क्या मैं राइजिंग राजस्थान में विघ्न डालूंगा, शर्मनाक है रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:Rajasthan: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर PM मोदी की सभा, ईआरसीपी से होगा बड़ा ऐलान!