Sachin Pilot: सचिन पायलट का राधा मोहन दास को दो टूक जवाब, बोले- 'उपचुनाव आने वाले हैं सब पता चल जाएगा कौन कितने पानी में है'
Sachin Pilot: राजस्थान में बहुत जल्द विधानसभा उपचुनाव होने हैं। उससे पहले सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार करने में जोरो-शोरों से जुटे हुए हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राधा मोहन दास और सचिन पायलट (Sachin Pilot) अपनी जुबानी जंग को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, राधा मोहन ने सचिन पायलट को फीकी चुनौती बताते हुए उनपर तीखा प्रहार किया। उनके बयान पर यूथ कांग्रेस तो जमकर विरोध प्रदर्शन कर ही रही है, वहीं सचिन पायलट ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है। पायलट ने राधा मोहन को मर्यादा पाठ पढ़ाते हुए उनके तीखे बयान का जवाब दिया है।
#Jaipur :- राजस्थान बीजेपी प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल को सचिन पायलट का करारा जवाब
जयपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि - "मैंने हमेशा अपने विरोधियों का सामना मर्यादा और संयम से किया है, अपने विरोधियों को इज्जत देना...ये हमारी राजनीति का परिचय है और ये राजस्थान है साथियों, इस… pic.twitter.com/JqPTJpnTev
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 28, 2024
सचिन पायलट का राधा मोहन को जवाब
बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन की तीखी बयानबाजी का जवाब देते हुए सचिन पायलट ने कहा, 'राजस्थान अतिथि देवों की भूमि है, जो आए उनका स्वागत है। यहां प्यार-मुहब्बत का इतिहास है। लेकिन वाणी में नम्रता होनी चाहिए। सभी को सम्मान पूर्व संबोधित करना चाहिए।' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने भी कई बड़े नेताओं का विरोध किया है, लेकिन शब्दों की मर्यादा को कभी नहीं लांघा।
पढ़ाया शालीनता का पाठ
सचिन पायलट ने कहा, राजनीति में विरोध की एक मर्यादा होती है। विचारों का विरोध हो सकता है। एक दूसरे के प्रति असहमति का भाव रहता है। लेकिन भाषा की गरिमा रखनी जरूरी हैय़ हम उस कांग्रेस पार्टी से हैं जिसका 130 सालों का इतिहास रहा है। हम सत्ता पक्ष और विपक्ष सबको साथ लेकर चलने वाले लोग हैं। हमने भी बड़े से बड़े नेताओं का वैचरिक तौर पर विरोध किया है। लेकिन भाषा का स्तर, मर्यादा और गरिमा का हमेशा ख्याल रखा है।
उपचुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
पायलट जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल चोपड़ा के लिए चुनाव प्रचार करने जमवारामगढ़ पहुंचे थे। यहां वह राव बादा जी की मूर्ति स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर वार्षिक उत्सव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, विधानसभा उपचुनाव आने वाले हैं। दो-दो हाथ हो जाएंगे तो सब पता चल जाएगा कौन कितने पानी में है। उन्होंने अनिल चोपड़ा का समर्थन करते हुए कहा कि 'मैं अनिल चोपड़ा से कहना चाहता हूं कि आप चिंता मत करो जिसके साथ जनता होती है, जिसमें संघर्ष करने का मादा होता है उसको कोई नहीं रोक सकता।'
.