राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर खुशियों की सौगात, युवा-खिलाड़ियों के लिए कई बड़े ऐलान !

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जयपुर में रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया गया।
11:54 AM Dec 12, 2024 IST | Rajasthan First

Run For Viksit Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रन फॉर विकसित राजस्थान दौड़ का आयोजन किया। जिसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और फिर उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ के साथ खुद भी दौड़ लगाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवा और खिलाड़ियों के लिए कई बड़े ऐलान किए।

नई युवा-खेल नीति की तैयारी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रन फॉर विकसित राजस्थान कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य सरकार नई युवा और खेल नीति लाने की तैयारी कर रही है। CM ने कहा कि सरकार टॉप- 50 खिलाड़ियों को ओलंपिक की तैयारी करवाएगी। जिसमें नामी कोच खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा। इसके अलावा जयपुर में एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स सेंटर की स्थापना होगी। जिससे प्रदेशभर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखार सकें।

नए कोच भी तैयार करेगा राजस्थान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय की स्थापना का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय बनेगा। जिसमें कोच तैयार किए जाएंगे, यहां से प्रशिक्षण के बाद यह कोच जिला स्तर पर भेजे जाएंगे, जो जिला स्तर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में अमर जवान ज्योति स्मारक से रन फॉर विकसित राजस्थान दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सरकार की पहली वर्षगांठ पर कई कार्यक्रम

राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर कई कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों का आयोजन 12 से 17 दिसंबर तक किया जाएगा। भजनलाल सरकार पहली वर्षगांठ पर युवा, महिला, किसान, मजदूर सहित अन्य वर्गों को कई सौगात भी देने जा रही है। जिसको लेकर सभी तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं, मुख्यमंत्री ने भी पहली वर्षगांठ पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की है।

यह भी पढ़ें: ASI सुरेंद्र सिंह को सलाम....कौन थे पुलिस के जांबाज सिपाही, जिनकी CM भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी टैक्‍सी ने ली जान

यह भी पढ़ें: REET 2025: राजस्थान सरकार ने दी परीक्षा की अनुमति, इस बार क्या होगा खास? जानिए सभी डिटेल्स!"

Tags :
Bhajan Lal governmentCM bhajan lal sharmaRajasthan BJPRajasthan NewsRajyavardhan Singh RathoreRun For Viksit Rajasthanउद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़भजनलाल सरकारमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मारन फॉर विकसित राजस्थानराजस्थान न्यूज़राजस्थान भाजपा
Next Article