नागौर के खरनाल में राजनीति का अखाड़ा क्यों बनी धर्मसभा ! हंगामे के बाद क्या बोले सांसद हनुमान बेनीवाल ?
Rajasthan News: नागौर। वीर तेजाजी के मेले के दौरान खरनाल में हुई धर्मसभा राजनीति के अखाड़े में बदल गई। धर्मसभा में भाजपा नेता को मंच से सम्मानित करने पर RLP समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। पार्टी के झंडे लहराए। हंगामा बढ़ता देख आयोजकों को धर्मसभा स्थगित करनी पड़ी।
खरनाल में धर्मसभा के दौरान हंगामा
नागौर के खरनाल में शुक्रवार को वीर तेजाजी के मेले के दौरान धर्मसभा का आयोजन किया गया। धर्मसभा के दौरान भाजपा नेता रेवतराम डागा को सम्मान करने के लिए मंच पर बुलाया गया। इस पर कुछ लोग भाजपा नेता को मंच से उतारने के लिए हूटिंग करने लगे। कुछ लोग RLP का झंडा लहराने लगे तो कुछ ने माइक उखाड़ दिया।
धर्मसभा में मंच पर बैठे थे भाजपा नेता
प्रत्यक्षदर्शी लोगों का कहना है कि धर्मसभा में हर साल ही जनप्रतिनिधि और नेता मंच पर बैठते हैं। इस बार भी धर्मसभा में कुछ नेता मंच पर पहुंचे। नागौर के पार्षद गोविंद कड़वा ने RLP सांसद हनुमान बेनीवाल के मंच पर आने की घोषणा की।
सांसद बेनीवाल समर्थकों ने जताया ऐतराज
सांसद बेनीवाल के मंच पर पहुंचने से पहले भाजपा नेता रेवंतराम डांगा और अर्जुन महरिया भी मंच पर पहुंच गए। उनके पहुंचते ही बेनीवाल समर्थक नारेबाजी करने लगे। लोगों ने समझाने की कोशिश की, मगर नारेबाजी नहीं रुकी।(Rajasthan News)
हंगामा बढ़ता देख स्थगित की धर्मसभा
कई बार अपील करने के बाद भी हंगामा नहीं थमा तो मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष भंवरूराम धौलिया ने धर्मसभा समाप्ति की घोषणा कर दी। इसके बाद ऐलान किया गया कि अब खरनाल में धर्मसभा कभी नहीं होगी।
हमारी राजनीति से कुछ को पेट दर्द- सांसद
सांसद हनुमान बेनीवाल भी हंगामे के बीच धर्मसभा में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी राजनीति से कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगा है।(Rajasthan News)
यह भी पढ़ें :MLA Zubair Khan Dies: ...नहीं रहे रामगढ़ विधायक जुबेर खान, 61 साल की उम्र में हुआ निधन
यह भी पढ़ें :बूंदी में 7 साल की मासूम से दुष्कर्म ! घर पर अकेली थी बच्ची, बहलाकर ले गया दरिंदा