राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

क्या बदल गया? राजस्थान भर्ती परीक्षा के ड्रेस कोड में अहम बदलाव, जानें क्या हैं नए दिशा-निर्देश!

RSMSSB Dress Code: राजस्थान की सरकारी भर्ती परीक्षाओं के लिए अब ड्रेस कोड में बड़ा बदलाव किया गया है। यह बदलाव पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए खासतौर पर अहम है। अब पुरुष उम्मीदवार कुर्ता पायजामा पहनकर भी परीक्षा में...
05:40 PM Jan 20, 2025 IST | Rajesh Singhal

RSMSSB Dress Code: राजस्थान की सरकारी भर्ती परीक्षाओं के लिए अब ड्रेस कोड में बड़ा बदलाव किया गया है। यह बदलाव पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए खासतौर पर अहम है। अब पुरुष उम्मीदवार कुर्ता पायजामा पहनकर भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जो पहले वर्जित था। हालांकि, परीक्षा केंद्र में प्रवेश पाने के लिए मेटल चैन और मेटल जिप वाले जींस पैंट या जैकेट पहनने की अनुमति नहीं होगी। यह नया दिशा-निर्देश राजस्थान कर्मचारी (RSMSSB Dress Code)चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया पर साझा किया। उनके इस कदम को लेकर परीक्षा में अधिक सख्ती बरतने की उम्मीद जताई जा रही है।

पुरुष उम्मीदवारों को कुर्ता पायजामा की मिली अनुमति

राजस्थान सरकार ने अपनी भर्ती परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड में बड़ा बदलाव किया है। अब पुरुष उम्मीदवार कुर्ता पायजामा पहनकर भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह बदलाव उम्मीदवारों को राहत देने वाला माना जा रहा है, क्योंकि पहले इस पर कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं थे।

मेटल चैन... जिप वाले कपड़े होंगे प्रतिबंधित

साथ ही, ड्रेस कोड के तहत मेटल चैन और मेटल जिप वाले जींस पैंट या जैकेट को पूरी तरह से बैन किया गया है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान इन वस्त्रों के पहनने पर रोक रहेगी। यह निर्णय परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा बढ़ाने और अनावश्यक सामान से बचने के उद्देश्य से लिया गया है।

उम्मीदवारों को सतर्क रहने की सलाह

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए सभी उम्मीदवारों को सतर्क रहने की सलाह दी। उनका कहना था कि उम्मीदवारों को इन नए निर्देशों का पालन करना होगा, ताकि परीक्षा में कोई परेशानी न हो।

 

यह भी पढ़ें: डोटासरा बोले...दिलावर जी को मुख्यमंत्री बनाओ... लेकिन शिक्षा विभाग किसी काबिल व्यक्ति के हवाले करो

यह भी पढ़ें: Kota: मैं चोर नहीं...मां से मांगी माफी ! सोशल मीडिया पर दर्द बयां कर युवक ने किया सुसाइड

 

Tags :
Aalok rajChanges in Rajasthan government recruitment dress codeGovernment recruitment dress codeKurta pajama exam dress codeNew dress code for Rajasthan examsRajasthan RSMSSB Exams Dress Code 2024 Guideline UpdateRSMSSB Dress CodeRSMSSB exam guidelinesRSMSSB exam rulesआरएसएमएसएसबी ड्रेस कोड बदलावआलोक राजराजस्थान पुरुष कैंडिडेट ड्रेस कोडराजस्थान भर्ती परीक्षा ड्रेस कोडसरकारी भर्ती ड्रेस कोड 2025
Next Article