• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा से पहले राहत... स्वेटर-जूते पहनकर दे सकेंगे परीक्षा, गाइडलाइन में बदलाव

RPSC ने 28 दिसंबर से होने वाली सीनियर टीचर परीक्षा के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।
featured-img

RPSC Teacher Exam 2024 Guideline: राजस्थान में 28 दिसंबर से संस्कृत शिक्षा विभाग की वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरु होने वाली है। (RPSC Teacher Exam 2024 Guideline) इससे पहले एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स के लिए राहतभरी खबर है। अब RPSC के इस एग्जाम में कैंडिडेट स्वेटर, जैकेट, स्कार्फ और जूते पहनकर आ सकेंगे। अभी तक कैंडिडेट्स के लिए जूते पहनने की भी अनुमति नहीं थी।

सीनियर टीचर एग्जाम के लिए नई गाइडलाइन

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के कैंडिडेट्स के लिए राहत की खबर है। RPSC ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए नई गाइड लाइन जारी की है। जिसके मुताबिक अब इस परीक्षा में कैडिडेंट गर्म कपड़े पहनकर आ सकेंगे। वहीं जूते भी पहनने की अनुमति होगी। यह परीक्षा 28 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच होगी। जिसमें 4 लाख 70 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।

सर्दी को देखते हुए बदली गई गाइडलाइन

RPSC की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए अभी तक काफी सख्त गाइडलाइन हैं। कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र में जूते पहनकर आने तक की अनुमति नहीं थी। मगर अभी राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है। जिसे देखते हुए RPSC ने सीनियर टीचर भर्ती में शामिल होने के लिए गाइडलाइन में कुछ राहत दी है। इसके मुताबिक अब इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट गर्म कपड़े पहनकर परीक्षा दे सकेंगे।

एक घंटे पहले एंट्री, लेटेस्ट कलर फोटो जरुरी

सीनियर टीचर भर्ती एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंचेगा तो उसे प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए ऑरिजनल आधार कार्ड लाना होगा। अगर मूल आधार कार्ड में फोटो पुरानी है तो दूसरा फोटो वाला आईडी लाना होगा, जिसमें कैंडिडेट की लेटेस्ट कलर फोटो हो।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर गैस टैंकर हादसा या लापरवाही ? जयपुर पुलिस ने शुरु की जांच, NHAI-BPCL से पूछे सवाल!

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 जल्द हो सकती रद्द, अगली कैबिनेट मीटिंग में फैसला संभव !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो