राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान SI भर्ती पेपर लीक पर बड़ा खुलासा, प्रिंटिंग से पहले ही लीक हो गया था पेपर...अधरझूल में 7 लाख युवा सपने!

Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान लोक सेवा आयोग की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. भर्ती परीक्षा रद्द होने या नहीं होने की पशोपेश के बीच अब एक हैरान कर देने वाला...
11:43 AM Nov 18, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान लोक सेवा आयोग की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. भर्ती परीक्षा रद्द होने या नहीं होने की पशोपेश के बीच अब एक हैरान कर देने वाला खुलासा सामने आया है जहां पता चला है कि लिखित परीक्षा का पेपर प्रिंटिंग प्रेस जाने से पहले ही लीक हो गया था. जानकारी के मुताबिक आरपीएससी से पूर्व सदस्य रामूराय राइका के बेटे-बेटी के अलावा कई अन्य करीब 150 अभ्यर्थियों को पेपर और आंसर-की परीक्षा से 10 दिन पहले ही मिल गया था.

बता दें कि पेपर लीक की जांच कर रही जांच एजेंसी एसओजी की तरफ से पेश की गई चार्जशीट में यह खुलासा हुआ है. दअसल 2021 में हुई इस भर्ती के लिए 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें पिछले कई महीनों से जांच चल रही है और आरपीएससी तक शिकंजा कसा जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसआई भर्ती परीक्षा में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका के बेटे-बेटी के अलावा अन्य अभ्यर्थियों को भी तीनों दिन हुई परीक्षा के 6 पेपर सेट और आंसर-की पेपर प्रिंट होने से 10 दिन पहले मिल गया था.

10 दिन पहले बाहर आया पेपर

मालूम हो कि एसआई भर्ती परीक्षा 4 सितंबर 2021 को प्रस्तावित थी जिसमें हिंदी और जीके के एक-एक पेपर सेट करवाने की जिम्मेदारी आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के पास थी. वहीं कटारा ने अपने कॉर्डिनेटर मधुर मोहन रंगा से हिन्दी व जीके के दो-दो पेपर सेट तैयार करवाए. वहीं एसओजी की चार्जशीट में बताया गया है कि पेपर प्रिंट होने से पहले पेपर करीब 150 लोगों तक पहुंच गया था और हाथ से लिखे गए सवाल और जवाब पेपर छपने से पहले अभ्यर्थियों तर पहुंचे थे. हालांकि एसओजी अभी इस मामले में और भी कई कड़ियां जोड़ रही है.

वहाट्सएप पर मिले तीनों पेपर सेट

एसओजी की चार्जशीट में बताया गया है कि आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका ने अपने बेटे और बेटी के लिए बाबूलाल कटारा से तीनों दिन के पेपर सेट की मोबाइल से पहले फोटो खींच ली थी और इसके बाद सारे सवाल पेपर में लिखे गए थे. इसके साथ ही एसओजी ने पाया कि इसके बाद फोन से फोटो भी डिलीट कर दिए गए. वहीं राइका के बेटे-बेटी के अलावा भी कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले ही तीनों पेपर सेट व आंसर-की दिया गया जिसमें से कई परीक्षा में तो पास हो गए पर फिजिकल में लटक गए.

Tags :
Paper Leakpaper leak in rajasthanpaper leak rajasthan newsrajasthan 2021 si paper leakRajasthan NewsRajasthan News todayrajasthan paper leakRajasthan Paper Leak Caserajasthan paper leak newsrajasthan si paper leakrajasthan si paper leak caserajasthan si paper leak case updaterajasthan si paper leak newssi paper leak in rajasthanआरपीएससीएसआई भर्तीपेपर लीकराजस्थान एसआई पेपर लीकराजस्थान एसआई भर्तीराजस्थान एसआई भर्ती 2021राजस्थान एसओजी
Next Article