राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Romance on Bike Case कोटा में खुलेआम सड़क पर रोमांस, पुलिस ने पकड़ा तो थाने में कान पकड़कर मांगी माफी

Romance on Bike Case कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में सड़क पर तेज रफ्तार बाइक पर रोमांस करने के मामले में पुलिस ने प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद युवक-युवती ने थाना में कान पकड़कर माफी मांगी...
11:12 AM May 24, 2024 IST | Ranjan Ravi
featuredImage featuredImage

Romance on Bike Case कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में सड़क पर तेज रफ्तार बाइक पर रोमांस करने के मामले में पुलिस ने प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद युवक-युवती ने थाना में कान पकड़कर माफी मांगी है। प्रेमी युगल के माफी मांगने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

कान पकड़कर मापी मांगते वीडियो भी हुआ वायरल

कोटा पुलिस ने युवक-युवती को पहले थाना पर बुलाया। पूछताछ शुरू हुई । युवक-युवती को जब समझ में आया कि उन्होंने गलती की है तो माफी मांगने लगे। उन्होंने कहा कि ‘‘ मुझे माफ कर दो , मुझसे गलती हो गई।’’ प्रेमी जोड़े ने थाने में कान पकड़कर माफी मांगी। पुलिस ने  माफी मांगने का वीडियो बनाकर  जारी कर दिया। अब प्रेमी युगल का माफी मांगने वाला वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

कैसे आए पुलिस की गिरफ्त में

कोटा पुलिस ने कोटा में खुलेआम बीच सड़क पर चलती बाइक पर रोमांस करने के मामले में सख्त कार्रवाई की है। कोटा पुलिस ने इस कृत्य को गंभीर मानते हुए मामले में जांच शुरू की। नांता थाना  पुलिस ने बताया कि  वीडियो देखने से पता चला कि इसका लोकेशन बूंदी रोड हो सकता है। बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस उसके मालिक तक पहुंची। पता चला कि बाइक कैथून निवासी मोहम्मद वसीम चला रहा था। उसके साथ उसकी महिला साथी सवार थी। पुलिस ने वसीम और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया।

लीव इन में रहता है प्रेमी युगल

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि पकड़ा गया युवक  वसीम कैथून का रहने वाला है। वहीं उसके साथ बाइक पर सवार युवती रिजवाना कृष्णा नगर नई दिल्ली की रहने वाली है। पुलिस ने जानकारी दी कि प्रेमी युगल  लीव इन में रहता है।  बहरहाल प्रेमी युगल के खुलेआम रोमांस की चर्चा हर तरफ हो रही थी, अब उनका कान पकड़ कर माफी मांगने वाला वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े : Girl Suicide Case जबलपुर में महज 10 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर दे दी जान, जानिए क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़े : Bharatpur Royal Family Dispute मेरा बेटा और पत्नी झूठे हैं, अशोक गहलोत पर लगाए आरोप बेबुनियाद : विश्वेंद्र सिंह

Tags :
Kota NewsKota Police Actionloving couple apologizedRomance on Bike