Ajmer News: किशनगढ़ में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लूट, वारदात सीसीटीवी में हुई कैद, बारां में भी बदमाश डीजल भरवाकर भागे
Ajmer News: अजमेर। राजस्थान के किशनगढ़ में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लूट के वारदात का फुटेज सामने आया है। जहां स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने पंप कर्मचारियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वहां बदमाशों ने डीजल डलवाने के बाद पैसे मांगने पर धमकी देकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों की जेब से 20 हजार लूट कर फरार (Ajmer) हो गए। इसी तरह बारां के छबड़ा क्षेत्र में कार में डीजल भरवाकर बिना रुपए ही दिए बदमाश डीजल भरवाकर भाग गए।
स्कॉर्पियो सवारों ने 20 हजार लूटे
अजमेर के गांव काचरिया निवासी पेट्रोल पंप कर्मचारी रामचंद्र ने बताया कि वह खोड़ा माता मार्केट उदयपुर कला स्थित वंदना फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप काम करता है, जहां 13 मई को सफेद रंग के स्कॉर्पियो गाड़ी में 4 लोग पंप पर आए थे, जहां कार में आगे बैठे व्यक्ति ने डीजल डालने के लिए कहा था, इसके बाद उसने 34.91 लीटर डीजल डाल दिया था। इसके बाद पैसे मांगे, तो व्यक्ति ने गला पकड़ लिया और गाली देते हुए दबाने लगा। उसे जान से मारने की धमकी देकर उसकी जेब से 20 हजार रुपए लूट कर भाग गए।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जो घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें स्कार्पियो सवार बदमाश डीजल भरवाने के बाद नगदी लूटकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित ने आगे बताया कि जैसे ही सभी आरोपी भागने लगे, तो उसका साथी राजेश आया और स्कॉर्पियो पर पत्थर मारा जिसके पीछे का कांच टूट गया था। इसके बाद घटना की सूचना पंप मालिक को दी थी। जिसकी (Ajmer) शिकायत पंप मालिक ने पुलिस से की थी। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर किशनगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीजल भरवाकर बदमाश भागे
वहीं इसी तरह राजस्थान के बारां छबड़ा क्षेत्र में कार में डीजल भरवाकर बदमाश बिना रुपए दिए ही भाग गए है। यह पूरा मामला छबड़ा के धरणावदा मार्ग पर स्थित मारुति फिलिंग स्टेशन का है। जहां बदमाश मोबाइल से पैसे डालने का बहाना देकर मौके से 9 हजार का पेट्रोल भराकर भागे है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में बदमाश बिना रुपए दिए मौके से भागते नजर आ रहे है। जिसकी शिकायत पंप मालिक ने बापचा थाने में दर्ज करवाई है। जिसके बाद बापचा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: हनुमानगढ़ में आरडी सिंह खिलाड़ियों को देते प्रशिक्षण, प्रशिक्षित प्लेयर्स ने पाया बड़ा मुकाम
यह भी पढ़े: भीलवाड़ा पुलिस ने 590 किलो अफीम डोडा का चूरा पकड़ा, पांच तस्करों को किया गिरफ्तार