Udaipur News: नाले पर बनी सड़क धंसी, युवा कांग्रेस ने Bjp का झंडा लगाकर किया प्रदर्शन
Udaipur News: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में सड़क धंसने का मामला सामने आया है। सड़क धंसने के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दरअसल, शहर के आयड़ पुलिया और दुर्गानर्सरी चौराहा के पास बुधवार रात पुराने नाले पर बनी सड़क धंस गई। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैफिक को एकतरफा करते हुए सड़क धंसने वाले मार्ग को बंद कर दिया। आयड़ पुलिया के आगे आइनॉक्स सिनेमा और सुखाड़िया समाधि से पहले रात करीब आठ बजे बाद एकाएक सड़क धंसने से अफरा तफरी मच गई।
4 फीट नीचे जाकर धंसी सड़क
बता दें कि रात को अचानक सड़क धंसने से आसपास इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दूसरी रोड से गुजर रहे और इस रोड पर भी आने वाले लोग घबरा गए। एक तरफ सड़क करीब 100 फीट लंबी और करीब 10 फीट चौड़ा डामर का भाग करीब 4 फीट नीचे जाकर धंस गया। अचानक सड़क कैसे धंसी है अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। सड़क धंसने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को एक तरफ किया।
युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
वहीं राजस्थान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क धंसने पर विरोध जताया है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जहां पर गड्ढा हुआ है वहां सड़क पर बीजेपी का झंडा लगाकर सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया है। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सिद्धार्थ सोनी ने कहा कि भाजपा के बोर्ड से लोग त्रस्त हो चुके हैं और भ्रष्टाचार के कारण लोग परेशानियों में हैं। सिद्धार्थ सोनी ने कहा कि जो खड्डा हुआ है ऐसा लग रहा है निगम में खड्डा और खड्डे में निगम है।
लोगों की भीड़ हुई इकट्ठा
गौरतलब है कि नाले पर बनी सड़क बुधवार रात को अचानक धंस गई। जैसे ही लोगों को सड़क धंसने की बात का पता लगा वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और गड्ढे को देखने लग गई। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को एक तरफ किया। जिससे वाहन चालकों को कोई परेशानी ना हो।
Dholpur News: पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से बच्चे को कराया मुक्त, मुठभेड़ में बदमाश हुए घायल