Road Accident : राजस्थान से MP जा रहे लोगों की बोलेरो ट्रक से टकराई, 9 लोगों की मौत, 4 घायल
Karauli Road accident 9 Death : करौली। करौली- मंडरायल मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा ट्रक और बोलेरो के बीच हुआ। जिसमें बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी में सवार लोग उछलकर बाहर आ गिरे। हादसे की सूचना पर कलेक्टर और एसपी तुरंत मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों से घायलों को करौली जिला अस्पताल लाया गया।
ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई बोलेरो
करौली- मंडरायल मार्ग पर सोमवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। शाम करीब 5.30 बजे मंडरायल रोड पर डूंडापुरा गांव के पास एक बोलेरो अनियंत्रित ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना खतरनाक था कि पूरी बोलेरो गाड़ी बुरी तरह पिचक गई। कुछ लोग बोलेरो में ही फंस गए, जबकि कुछ लोग उछलकर बाहर आ गिरे।
हादसे में 9 लोगों की मौत, 4 घायल
सड़क हादसे की सूचना मिलने पर कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय तुरंत मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों से घायलों को करौली जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर्स ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश के श्योपुर के बताए जा रहे लोग
करौली पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के मुताबिक हादसे में जो बोलेरो गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है, वो मध्यप्रदेश के नंबर की है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। मगर घायल और मृतकों के पास से जो दस्तावेज मिले हैं, उनके आधार पर प्रारंभिक तौर पर बोलेरो सवार लोगों के मध्यप्रदेश के श्योपुर के होने की संभावना है। जिसके चलते श्योपुर प्रशासन को भी जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें : New Criminal Laws: देश भर में आज से ये तीन क्रिमिनल लॉ लागू, जानिए राजस्थान में कैसी है तैयारी?
यह भी पढ़ें : Dungarpur : डूंगरपुर में निकाय उप चुनाव में BJP, पंचायतीराज में BAP की जीत, कांग्रेस की जमानत जब्त
.