Road Accident in Dholpur: शादी की खुशियां मातम में बदली, तेज रफ्तार गाड़ी पलटने से 2 बारातियों की मौत, 14 घायल
Road Accident in Dholpur धौलपुर: धौलपुर में सैपऊ रोड पर पचगांव पुलिस चौकी के नजदीक बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार लोडिंग गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में 2 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हैं। उनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है।
शादी की खुशियां मातम में बदली
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। आज (शुक्रवार, 12 जुलाई) सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस दुर्घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात्रि को मरेना निवासी ब्रह्म लाल अपने पुत्र सतीश कुमार की बारात लेकर पुरैनी गांव जा रहे थे। सभी बाराती लोडिंग केन्ट्रा गाड़ी में जा रहे थे। बारातियों से भरी गाड़ी जैसे ही पचगांव पुलिस चौकी के पास पहुंची तो तेज रफ्तार के चलते चालक गाड़ी से संतुलन खो बैठा। संतुलन बिगड़ने से गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना से बारातियों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में करीब 14 घायलों को जिला अस्पताल एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया गया।
तीन की हालत गंभीर
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने 50 वर्षीय सुरेश पुत्र रतिराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, 35 वर्षीय राजू पुत्र जनवेद एवं 40 वर्षीय बबलू पुत्र गंगाराम को जयपुर रेफर कर दिया। वहीं, उपचार के लिए जयपुर ले जाते समय रास्ते में राजू की मौत हो गई। घायलों में तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
दुर्घटना को लेकर सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया रफ्तार की वजह से गाड़ी चालक संतुलन खो गया और पलट गई। दुर्घटना में सुरेश और राजू की मौत हुई है। तीन घायलों को जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है। 14 घायलों का जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार जारी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
दुर्घटना के घायल बाराती
लोडिंग केन्ट्रा गाड़ी पलटने से दुर्घटना में 10 से अधिक बाराती घायल हो गए। घायलों में 30 वर्षीय राकेश पुत्र प्रताप सिंह, 33 वर्षीय राजवीर पुत्र ओमप्रकाश, 35 वर्षीय पप्पू पुत्र रामदयाल, 30 वर्षीय टीटू पुत्र बाबूलाल, 60 वर्षीय कालीचरन पुत्र सेवाराम, 30 वर्षीय बृजमोहन पुत्र डालचंद, 8 वर्षीय प्रवेश पुत्र अवतार, 65 वर्षीय मुन्नालाल पुत्र रामदयाल, 8 वर्षीय अविनाश पुत्र रिंकू, 35 वर्षीय मुकेश पुत्र घूरेलाल, 15 वर्षीय मोहित पुत्र राजू और 12 वर्षीय थोनी पुत्र राजू शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Barmer News: बाड़मेर में आरोपियों को हथकड़ी लगाकर सड़क से घुमाते हुए कोर्ट तक क्यों ले गई पुलिस?
ये भी पढ़ें: Drug Smugglers House Demolished: नशा बेचकर मौज मना रहे सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तोड़े गए 4 घर
.