Road Accident in Bikaner: ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 2 बच्चों सहित 6 की दर्दनाक मौत
Road Accident in Bikaner बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर में दर्दनाक हादसे सामने आया है। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में गुरुवार (18 जुलाई) देर रात भारत माला सड़क पर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य बच्ची ने हनुमानगढ अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बीकानेर में भीषण सड़क हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भारतमाला सड़क पर जैतपुर टोल के पास तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे जा टकराई। कार में 2 बच्चे समेत 6 लोग सवार थे और कार डबवाली से बीकानेर की ओर जा रही थी। हादसा इतना भीषण था कि 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में 2 पुरुष, 2 महिला, एक बच्चा और एक बच्ची की मौत हुई है। हादसे में जिनकी जान गई है उनकी पहचान शिव कुमार,आरती, नीरज कुमार, स्नेहा, भूमिका,डुग्गू निवासी डबवाली के रूप में हुई है।
#Bikaner जिले के महाजन थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात भारत माला सड़क पर तेज रफ्तार Car आगे चल रहे Truck में जा घुसी। Road Accident में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल एक बच्ची ने Hanumangarh Hospital में दम तोड़ दिया। जानकारी के… pic.twitter.com/166n5LdeBS
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) July 19, 2024
कार से शव निकालने के लिए कड़ी मशक्कत
भीषण सड़क हादसे में कार बुरी तरह से पिचक गई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को शवों को निकालने के लिए घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के अनुसार सभी हरियाणा के मंडी डबवाली के रहने वाले थे। वहीं, हादसे के बाद बीकानेर से जिला कलेक्टर नम्रता और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी मौके के लिए रवाना हुए। और घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस की टीम आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Kota News : कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज को क्यों सौंपा गया तिरपाल ? जमकर हुआ बवाल
.