Road Accident in Ajmer : अहमदाबाद से कानपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 9 की हालत गंभीर
Road Accident in Ajmer : अजमेर। किशनगढ़ के बांदरसिंदरी के पास सड़क हादसा हो गया। एक निजी ट्रेवल्स की बस बुधवार देर रात अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गई। हादसे के दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायलों का अस्पतालों में इलाज जारी है।
अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार श्री नाथ ट्रेवल्स की बस अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी। बस पूरी रफ्तार में थी। अचानक अजमेर के बांदरसिंदरी इलाके में बस बेकाबू हो गई। हवा में लहराती हुई बस कुछ ही देर में पलट गई। बस में उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की सवारियां सवार थी। आधी रात 12 बजे जब हादसा हुआ, उस समय ज्यादातर सवारियां गहरी नींद में थी। अचानक हादसा हुआ तो लोग एक दूसरे के ऊपर आ गिरे और आंख खुली तो चीखने लगे।
30 लोग घायल, 9 लोगों की हालत नाजुक
सड़क हादसे में 30 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया। वहीं हादसे में गंभीर घायल नौ लोगों को यज्ञ नारायण अस्पताल से पंडित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल अजमेर के लिए रैफर किया गया। सभी नौ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर्स ने सभी पर नजर बनाई हुई है और सभी की जान बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस की सराहनीय भूमिका
हादसे के दौरान पुलिस की सराहनीय भूमिका देखने को मिली। हादसे की सूचना मिलते ही बांदरसिंदरी, मदनगंज और रूपनगढ़ की पुलिस जाब्ते के साथ घटना स्थल पहुंची और पुलिस जवानों ने लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस और निजी एंबुलेंस के माध्यम से अस्पतालों में भेजा।
हादसे में ये हुए घायल
मदनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में इटावा यूपी निवासी अवनीश राजावत (24) पुत्र मंगलसिंह, भिंड एमपी निवासी अनिता (24) पत्नी सूरज भाई उसकी 3 साल की बेटी हिमांशी और 6 माह की बेटी, बांदा यूपी निवासी रमेश सिंह (35) पुत्र शिवपूजन सिंह, जालौन यूपी निवासी जय कंवर (60) पत्नी रामस्वरूप, रायबरेली यूपी निवासी शशि (35) पत्नी रामबहादुर, रायबरेली यूपी निवासी शिवा सिंह (21) पुत्र हरिनारायण, ओरेया यूपी निवासी रोहित पुत्र मुख्तियार, फिरोजाबाद निवासी रिंकू (24) पुत्र अवधेश यादव, नरोडा अहमदाबाद निवासी वर्षीय रेनू (39) पुत्र शिवाधार, मिर्जापुर यूपी निवासी मुस्कान (18) पत्नी शिराज, कानपुर निवासी सुरेंद्र सिंह (23) पुत्र सूरजपाल नायक, फहतपुर यूपी निवासी शिव किशोर (25) पुत्र शिवराम रेदास, औरैया यूपी निवासी हरी बाबू (23) पुत्र चरण सिंह राजपूत, रायबरेली यूपी निवासी देवी शंकर (18) पुत्र राम रावत, महाराज गंज यूपी निवासी मोहम्मद अख्तर (21), जालौन यूपी निवासी देवेंद्र (36) पुत्र रामस्वरूप तेली, अहमदाबाद निवासी सुथार मोहन (24) पुत्र वीरेंद्र भाई, रायबरेली यूपी निवासी रामबहादुर (40) पुत्र शिव मोहन, भिंड एमपी निवासी रश्मि (30) पत्नी सोनू, यूपी निवासी बलराम (60) पुत्र लालू, भिंड एमपी निवासी प्रदीप कुमार (24) पुत्र सुरेश भाई, इटावा यूपी निवासी कल्पना (22) पत्नी आकाश, मुरैना एमपी निवासी लक्ष्मण (30) पुत्र रामसहाय, भिंड एमपी निवासी वर्षा (15) पुत्र सुरेश, महू एमपी निवासी शिवम विश्वकर्मा (21) पुत्र बालकिशन आदि घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Fire in Pushkar Hill : पुष्कर की पहाड़ी में लगी आग, पुलिस ने लोगों के सहयोग से पाया आग पर काबू, हो सकता था बड़ा नुकसान
ये भी पढ़ें : Adhai Din Ka Jhonpra Controversy : ढाई दिन का झोपड़ा पर बीएचपी- यह भारत का सांस्कृतिक सनातनी स्थल, यहां प्रवेश से रोकना अपराध
.