Rajasthan: PM मोदी आज जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट का करेंगे उद्घाटन, देश के नामी उद्यमी पहुंचे
Rising Rajasthan Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे। (Rising Rajasthan Summit) सुबह 10.15 बजे समिट का उद्घाटन समारोह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से शुरू होगा। इस समारोह में देश- विदेश के नामी उद्यमी शिरकत करेंगे। इनमें गौतम अदाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा से लेकर 8 देशों के निवेशक शामिल हैं।
नामी उद्यमी होंगे समारोह में शामिल
राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन सत्र में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी, बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, वेदांता के अनिल अग्रवाल, महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम जैसे देश के कई नामी उद्यमी शामिल होंगे। इनके अलावा जापान के राजदूत केइची ओएनओ सहित कई राजनयिक भी समारोह में आएंगे।
PM मोदी करेंगे समिट को संबोधित
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन PM मोदी सुबह 10.15 बजे करेंगे। इसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत भाषण होगा। इसके बाद समिट शुरू होगी। समिट में शामिल नामी उद्यमियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे। इस समिट के जरिए राजस्थान में बड़ा निवेश आने की उम्मीद की जा रही है।
तीन दिवसीय समिट में कब क्या?
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट तीन दिन चलेगी। इनमें आज पहले दिन मुख्यमंत्री के स्वागत भाषण के बाद समिट शुरू होगी, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश-विदेश के नामी उद्यमियों को संबोधित करेंगे। जबकि समिट में शामिल मेहमानों के लिए शाम को होटल रामबाग पैलेस म्यूजिकल इवेंट का आयोजन होगा। जिसमें सोनू निगम परफॉर्म करेंगे। समिट के दूसरे दिन कल मंगलवार को प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव होगी। सरकार की ओर से राजस्थानियों के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की जाएगी। शाम को बॉलीवुड सिंगर म्यूजिकल परफॉर्मेंस देंगे। वहीं सत्र के तीसरे दिन MSME कॉन्क्लेव का आयोजन होगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राइजिंग राजस्थान समिट में पीएम मोदी का आगाज...32 देशों से आएंगे निवेशक, राजस्थान को मिलेगा नई दिशा!
यह भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद ने की PM मोदी की तारीफ! डबल इंजन सरकार की इस योजना को बताया फायदेमंद"
.