"भजनलाल शर्मा ने बाउंड्री पार कर दी है..." धर्मेंद्र प्रधान बोले- दुबई-अबु धाबी की तरह बनेंगे जयपुर और जैसलमेर
Rising Rajasthan Summit 2024: राजधानी जयपुर में पिछले 3 दिन से चल रही राइजिंग राजस्थान समिट का समापन हो गया है. समिट के तीसरे दिन MSME कॉनक्लेव रखा गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे. प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और राज्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से आर्थिक विकास कर रहा है और राजस्थान अपनी उद्यमशीलता की बदौलत आने वाले समय में देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया का आर्थिक केंद्र बन जाएगा. वहीं केंद्रीय मंत्री ने समिट में मुख्यमंत्री भजनलाल के पहले साल के कामों की सराहना करते हुए कहा कि ये भजन लाल शर्मा का नसीब है कि पहले ही साल में इन्होंने बाउंड्री पार कर दी है.
उन्होंने कहा कि 35 लाख करोड़ का निवेश प्रदेश के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का परिचय है. वहीं इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान के मारवाड़ी समाज की तारीफ करते हुए कहा कि "मैं अक्सर सुनता हूं कि जहां बैलगाड़ी नहीं पहुंचती वहां मारवाड़ी पहुंच जाता है. वर्तमान में किसी भी देश के या विदेश के कोने में आपको मारवाड़ियों की धर्मशाला, गौशाला मिल जाएगी जो राजस्थान की उद्यमशीलता की झलक दिखाती है.
राजस्थानी लोगों का हुनर है उनकी उद्यमशीलता
प्रधान ने कहा कि राजस्थान में प्रकृति की मेहरबानी रहती है जहां 11 प्रतिशत का आर्थिक विकास हो रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली-मुंबई आर्थिक कॉरिडोर का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान में है और वर्तमान में जहां भारत दुनिया में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था है और अगले 3 सालों में यह तीसरे नंबर पर आएगा ऐसे ही 2047 तक भारत दुनिया की सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था बनेगा और राजस्थान उसका नेतृत्व करेगा.
धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि राजस्थानी लोगों का हुनर ही उनकी उद्यमशीलता है जहां देश के लोग उद्यमशीलता सीखते हैं वहीं राजस्थान के लोगों के धंधा डीएनए में होता है और वो जन्म से ही सीख कर आते हैं यही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है. उन्होंने कहा कि अगर खाड़ी के दुबई और अबु धाबी जैसे शहर अर्थनीति के केंद्र बन सकते हैं तो जयपुर और जैसलमेर को भी दुनिया के आर्थिक केंद्रों की तरह बसाया जाना तय है.
शिक्षा आधारित इकोनॉमी बनेगा राजस्थान
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी राजस्थान एक अहम स्थान रखता है और आने वाले दिनों में राजस्थान एक शिक्षा आधारित इकोनॉमी की तरह बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में भाषाओं पर ज़ोर दिया गया है और केंद्र सरकार राजस्थान के युवाओं को 5 अंतरराष्ट्रीय भाषाएं सिखाने की व्यवस्था करने में पूरी मदद करेगी और राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एनआईटी जयपुर और आईआईटी जोधपुर के माध्यम से 5 भाषाओं के लिए आधुनिक लैब बनाई जाएगी.
.