• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट में 32 देशों से आएंगे मेहमान...30 लाख करोड़ के MoU साइन

राइजिंग राजस्थान समिट का आगाज हो चुका है। सरकार का दावा है कि अब तक 30 लाख करोड़ के निवेश के लिए MoU हो चुके हैं।
featured-img

Rising Rajasthan Summit: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आगाज हो चुका है, यह समिट राजस्थान की तस्वीर बदलने वाली साबित हो सकती है, (Rising Rajasthan Summit) सरकार का दावा है कि इस समिट में 32 देशों के प्रतिनिधि- निवेशक भाग लेंगे। समिट के आगाज से पहले ही सरकार 30 लाख करोड़ के निवेश के MoU भी साइन कर चुकी है।

समिट से आया 30 लाख करोड़ का निवेश !

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आगाज आज हो रहा है, राजस्थान की भजनलाल सरकार का दावा है कि यह समिट राजस्थान की तस्वीर बदलने वाली साबित होगी। इस समिट में 32 देशों के प्रतिनिधि और निवेशक भाग लेंगे। सरकार का कहना है कि समिट के आगाज से पहले ही राजस्थान में 30 लाख करोड़ के निवेश का रास्ता साफ हो चुका है। सरकार इस निवेश के लिए MoU साइन कर चुकी है।

32 देशों से मेहमान, 17 देश पार्टनर कंट्री

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 32 देशों से प्रतिनिधि और निवेशक राजस्थान आ रहे हैं। इनमें 17 देश बतौर पार्टनर कंट्री समिट में शामिल होंगे। इनमें डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, क्यूबा, वेनेजुएला, मोरक्को, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोस्टा रिका, नेपाल, ओमान, पोलैंड और थाईलैंड शामिल हैं। बाकी देशों में अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मिस्र, फिनलैंड, रूस, सेशेल्स, चाड, इक्वाडोर, घाना, इराक, मेडागास्कर, पैराग्वे और जिम्बाब्वे शामिल हैं। इन सभी देशों के प्रतिनिधियों से चर्चा के लिए समिट के दौरान राउंड टेबल और नेशनल सेशन का आयोजन किया जाएगा।

प्रवासी राजस्थानी भी विकास में भागीदार

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें दुनिया भर में फैले प्रवासी राजस्थानियों को एक मंच पर लाकर राजस्थान के विकास में उनकी भागीदारी पर चर्चा की जाएगी। इस सत्र में प्रवासी राजस्थानी समुदाय के लिए राजस्थान सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अगले दिन MSME कॉन्क्लेव का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: PM मोदी आज जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट का करेंगे उद्घाटन, देश के नामी उद्यमी पहुंचे 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राइजिंग राजस्थान समिट में पीएम मोदी का आगाज...32 देशों से आएंगे निवेशक, राजस्थान को मिलेगा नई दिशा!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो