• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: 'CM साहब आप शो में ना आया करो' राजस्थान के मुख्यमंत्री से क्यों नाराज हुए सोनू निगम ?

राइजिंग राजस्थान समिट में कल सिंगर सोनू निगम ने प्रस्तुति दी। मगर शो के बाद वह CM भजनलाल पर भड़कते दिखे।
featured-img

Rising Rajasthan Summit 2024: जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आज दूसरा दिन है। (Rising Rajasthan Summit 2024) कल PM मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया, इसके बाद शाम को समिट में आए मेहमानों के लिए म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ, जिसमें सोनू निगम ने प्रस्तुति दी। मगर शो के बाद सोनू निगम राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर नाराजगी दर्ज कराते नजर आए।

सोनू निगम के म्यूजिक कॉन्सर्ट ने जीता दिल

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के उद्घाटन के बाद कल शाम को मेहमानों के लिए म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ, जिसमें मशहूर सिंगर सोनू निगम ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को दिल जीत लिया। उन्होंने मेरा रंग दे बसंती चोला, सरफरोशी की तमन्ना, मैं शायर तो नहीं, और क्या पता हम में है कहानी, या है कहानी में हम जैसे गीतों पर धमाकेदार प्रस्तुति दी और दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी।

फिर CM भजनलाल पर भड़के निगम

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान म्यूजिकल कॉन्सर्ट के बाद सिंगर सोनू निगम नाराज दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की, खासतौर से वह कॉन्सर्ट में आए मुख्यमंत्री भजनलाल सहित अन्य पॉलिटिशियन को लेकर नाराजगी व्यक्त करते दिखे। सोनू निगम ने कहा कि कॉन्सर्ट काफी अच्छा रहा, सभी लोगों ने एंजॉय किया। मगर सीएम साहब शो के बीच में ही उठकर चले गए। उनके जाने के बाद कुछ और लोग भी चले गए। उन्होंने कहा कि CM साहब यह बड़ी नाकद्रदानी है।

'CM साहब आप शो में आया ही ना करो'

सोनू निगम ने CM भजनलाल के शो के बीच से उठकर जाने पर कहा कि इस तरह दुनिया में कहीं नहीं होता है। अमेरिका में भी नहीं होता। अगर आप लोगों को जाना ही होता है तो शो शुरू होने से पहले ही चले जाएं। किसी भी आर्टिस्ट के शो के बीच से उठकर जाना बड़ी नाकद्रदानी है, यह सरस्वती का अपमान है। ऐसे में निवेदन है कि आप लोग शो में आया ही ना करो, अगर आते हो तो शो शुरू होने से पहले चले जाया करो। आप लोग महान है, आपके पास कई काम होते हैं, ऐसे में एक शो में बैठकर आपको टाइम वेस्ट नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024...आज का दिन UK, दुबई से आए प्रवासी उद्यमियों के नाम !

यह भी पढ़ें: "भजनलाल शर्मा ने तो एक साल में...." राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए जयपुर में क्या बोले PM मोदी?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो