• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024...आज का दिन UK, दुबई से आए प्रवासी उद्यमियों के नाम !

राइजिंग राजस्थान समिट का आज दूसरा दिन है। आज सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आएंगे।
featured-img

Rising Rajasthan Summit 2024: राजस्थान में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आज दूसरा दिन भी बेहद खास रहने वाला है। (Rising Rajasthan Summit 2024) आज सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव समिट में शामिल होंगे। वहीं UK, दुबई, नेपाल, मुंबई से आए प्रवासी उद्यमी भी समिट में भाग लेंगे। समिट के कार्यक्रम सुबह 8.30 बजे से शुरू हो गए, जो शाम 7 बजे तक चलेंगे।

सिक्किम के राज्यपाल करेंगे उद्यमियों से बात

राजस्थान में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन किया जा रहा है। कल सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन किया। वहीं आज समिट का दूसरा दिन भी खास रहने वाला है। आज सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव समिट में शामिल होंगे और देश-विदेश से आए उद्यमियों के बीच अपनी बात रखेंगे। ओम माथुर और भूपेंद्र यादव का सेशन दोपहर 12 से दोपहर 12.30 तक चलेगा।

UK, दुबई, नेपाल, मुंबई से आए प्रवासी उद्यमी

आज UK  से आए एन. सेठिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और अध्यक्ष निर्मल कुमार सेठिया, दुबई से आए राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप के अध्यक्ष अशोक ओधरानी समिट में शामिल होकर चर्चा करेंगे। वहीं नेपाल से आए सीजी कॉर्प ग्लोबल के चेयरमैन डॉ. बिनोद चौधरी और मुंबई से आए पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष अजय पीरामल भी समिट में शामिल होंगे।

प्रवासी राजस्थानियों पर फिल्म का प्रदर्शन

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में आज उद्यमियों और मेहमानों को एक खास फिल्म भी दिखाई जाएगी। यह फिल्म प्रवासी राजस्थानियों पर बनाई गई है, जो करीब 11 मिनट की है। समिट में स्वागत भाषण के बाद इस फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल  हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भाषण होगा। समिट के दौरान शाम 7 बजे सांस्कृतिक संध्या और इसके बाद रात्रिभोज का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें: "भजनलाल शर्मा ने तो एक साल में...." राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए जयपुर में क्या बोले PM मोदी?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने किया PM मोदी का अभिनंदन ! भजनलाल सरकार से जताई उम्मीद

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो