• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

चंदन की लकड़ी पर बारीक नक़्काशी, महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा का जिक्र...PM मोदी को भेंट की गई तलवार क्यों है खास? 

राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन करने आए पीएम मोदी को तलवार भेंट की गई, जो बेहद खास है।
featured-img

Rising Rajasthan Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन के मौके पर तलवार भेंट की गई। (Rising Rajasthan Summit 2024) CM भजनलाल शर्मा की ओर से PM मोदी को सौंपी गई यह तलवार कोई साधारण तलवार नहीं, बल्कि बेहद खास है। इसकी खासियत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

PM मोदी को दी चंदन की लकड़ी से बनी तलवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आगाज किया। समिट के उद्घाटन के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने PM मोदी का तलवार भेंट कर स्वागत किया। मगर यह तलवार कोई साधारण तलवार नहीं है, यह बेहद खास तलवार है। जिसे चूरू के शिल्प गुरु विनोद जांगिड ने चंदन की लकड़ी पर तैयार किया है।

तलवार पर महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा

PM नरेंद्र मोदी को भेंट की गई तलवार को बनाने वाले विनोद जांगिड का कहना है कि यह तलवार चंदन की लकड़ी पर बनी है, जिसमें बारीक नक्काशी आकर्षण का केंद्र है। मगर इतना ही नहीं यह तलवार कुछ और मायनों में भी खास है। विनोद जांगिड ने इस तलवार पर महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा को उकेरा है। जो इस तलवार को अद्भुत कलाकृति बनाती है।

चूरू के विनोद जांगिड ने बनाई है तलवार

PM मोदी को जब इस तलवार की खासियत बताई गई तो वह भी तलवार को निहारे बिना नहीं रह पाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तलवार को खोलकर उस पर महाराणा प्रताप की गौरव गाथा पढ़ी। दरअसल चूरू का मालचंद जांगिड का परिवार चंदन की लकड़ी पर कलाकृति बनाने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक प्रसिद्ध है। जांगिड परिवार को कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। राष्ट्रपति भी विनोद जांगिड को शिल्प गुरु पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: Rising Rajasthan Summit: राजस्थान की समृद्धि के खुले द्वार....अडानी, महिंद्रा, वेदांता ग्रुप का बड़ा ऐलान...करोड़ों में आएगा

यह भी पढ़ें: "राजस्थान के लिए गौरव का दिन..." CM भजनलाल बोले- मील का पत्थर साबित होगा राइजिंग राजस्थान समिट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो