राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने किया PM मोदी का अभिनंदन ! भजनलाल सरकार से जताई उम्मीद

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर बयान दिया है।
03:32 PM Dec 09, 2024 IST | Rajasthan First

Rising Rajasthan Summit 2024: राजस्थान में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आगाज हो चुका है। (Rising Rajasthan Summit 2024) PM मोदी ने आज जयपुर में इस समिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी भजनलाल सरकार को इन्वेस्टमेंट समिट के लिए शुभकामनाएं देते नजर आए। उन्होंने PM मोदी का अभिनंदन भी किया, मगर इसके साथ ही तंज भी कस दिया।

डोटासरा ने किया PM का अभिनंदन !

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के लिए भजन लाल सरकार को शुभकामनाएं दीं हैं। डोटासरा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि राजस्थान पधारे समस्त निवेशकों का अभिनंदन एवं सरकार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री समिट का शुभारंभ करने के लिए राजस्थान में पधारे हैं, हम देश के प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हैं।

डोटासरा को भजन सरकार से क्या उम्मीद?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मुझे उम्मीद है सरकार सिर्फ MoU ही नहीं करेगी, निवेश भी लाएगी और जनता को निवेश की सच्चाई भी बताएगी। सरकार से यह भी अपेक्षा है कि निवेश के लिए प्रदेश में पुख्ता कानून व्यवस्था, भयमुक्त माहौल और निवेशकों की अपराधियों से सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हम चाहेंगे कि राजस्थान के भीतर उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार सुविधा दे। जिससे हमारे नौजवानों को रोजगार मिले और प्रदेश की प्रगति हो। मगर सरकार MoU की बड़ी श्रंखला दिखाना चाहती है, इससे ना तो राजस्थान राइजिंग होगा और ना ही लोगों को रोजगार मिलेगा।

डोटासरा का भजनलाल सरकार पर तंज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पोस्ट में भजनलाल सरकार को समिट के लिए शुभकामनाएं तो दीं, मगर इसके साथ ही एक तंज भी कस दिया। डोटासरा का कहना है कि सरकार पहले कानून व्यवस्था ठीक करे जिससे निवेश का माहौल बन सके। पिछले 12 महीने से कानून-व्यवस्था की जो स्थिति बिगड़ी हुई है, उसके ऊपर जरूर नियंत्रण की आवश्यकता है। जिससे यहां आने वाले उद्योगपतियों को अच्छा वातावरण मिले। वह निर्भीक और निडरता के साथ अपना व्यापार कर सकें।

यह भी पढ़ें:"भजनलाल शर्मा ने तो एक साल में...." राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए जयपुर में क्या बोले PM मोदी?

यह भी पढ़ें:Rajasthan: 'कभी कोई गुर्जर CM बना तो वह सचिन पायलट होंगे' कांग्रेस नेता के बयान से नई चर्चा !

Tags :
Bhajan Lal governmentCM bhajan lal sharmaCM BhajanlalGovind singh dotasaraPM Narendra ModiRising Rajasthan Investment Summit 2024Rising Rajasthan Summit 2024Rising Rajasthan Summit jaipurगोविंद सिंह डोटासरापीएम नरेंद्र मोदीप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासराभजनलाल सरकारराइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024राइजिंग राजस्थान समिट जयपुरसीएम भजनलाल शर्मा
Next Article