• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"राजस्थान के लिए गौरव का दिन..." CM भजनलाल बोले- मील का पत्थर साबित होगा राइजिंग राजस्थान समिट

राजस्थान में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट का आगाज हो चुका है। कुछ देर पहले PM मोदी ने समिट का उद्घाटन किया।
featured-img

Rising Rajasthan Summit 2024: राजस्थान में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2024 का आगाज हो चुका है। (Rising Rajasthan Summit 2024) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ देर पहले जयपुर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। इस समिट में 32 देशों के प्रतिनिधि और निवेशक भाग ले रहे हैं। भजनलाल सरकार का दावा है कि समिट से पहले ही राजस्थान में 30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं।

PM मोदी ने किया समिट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से स्वागत संबोधन दिया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि आज राजस्‍थान के ल‍िए गौरव का द‍िन है। राजस्थान में पीएम मोदी के हाथों से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आगाज हुआ है। पीएम देश के विकास पुरुष है, इनके प्रयासों से देश का सम्मान बढ़ा है। राजस्थान में विकास की असीमित संभावनाएं हैं।

राजस्थान में निवेश से अच्छा लाभ होगा- CM

CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में विकास की असीमित संभावनाएं हैं। राजस्थान में निवेश कर अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। यह समिट इस कड़ी में महत्वपूर्ण कदम है। राज्य में पानी के लिए कई योजनाओं पर एक साथ काम शुरू हुआ है, इससे खेती और उद्योगों को भी पर्याप्त पानी मिल सकेगा। CM भजनलाल ने कहा कि राज्य में पहली बार इस समिट का आयोजन हो रहा है। हमने 10 नई महत्वपूर्ण नीतियां लागू की हैं।

35 लाख करोड़ के निवेश का रास्ता साफ

CM भजनलाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो नीतियां बनाई हैं, उनसे राज्य में निवेश को लेकर अच्छा माहौल बना है। 35 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन हो चुके हैं। हमने पहले साल में समिट का आयोजन इसलिए किया है कि अगले 4 सालों में हम निवेश को धरातल पर उतार सकें। हमने निवेशकों के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियां बनाई हैं। इस समिट से पहले ही हम 35 लाख करोड़ के निवेश का एमओयू कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट में 32 देशों से आएंगे मेहमान...30 लाख करोड़ के MoU साइन

यह भी पढ़ें:Rajasthan: PM मोदी आज जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट का करेंगे उद्घाटन, देश के नामी उद्यमी पहुंचे 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो