• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rising Rajasthan Summit: राजस्थान की समृद्धि के खुले द्वार....अडानी, महिंद्रा, वेदांता ग्रुप का बड़ा ऐलान...करोड़ों में आएगा निवेश

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2024 में देश के नामी उद्यमी राजस्थान की तारीफ करते नजर आए।
featured-img

Rising Rajasthan Summit 2024: राजस्थान में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2024 के आगाज के साथ ही समृद्धि के द्वार खुलते नजर आ रहे हैं। (Rising Rajasthan Summit 2024) PM नरेंद्र मोदी के इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन करने के बाद देश के नामी उद्यमियों ने राजस्थान को इस बात का भरोसा दिलाया। उद्योगपति गौतम अदाणी और आनंद महिंद्रा ने कहा कि राजस्थान के लोग इनोवेटिव हैं।

7.5 लाख करोड़ का निवेश करेगा अडाणी ग्रुप

राजस्थान में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन समारोह में अडाणी सीमेंट के MD करण अडाणी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल में भारत का तेजी से विकास हुआ है। 10 साल में भारत में 8 ट्रिलियन डॉलर का निवेश हुआ है। राजस्थान में भी ऐतिहासिक बदलाव आ रहा है।

अडाणी ने कहा कि 25 हजार लोगों को नौकरी देना और 4 लाख नौकरी का वादा करना भजनलाल सरकार के विजन को दिखाता है। उन्होंने कहा कि अडाणी ग्रुप राजस्थान में 7.5 लाख करोड़ का निवेश करेगा। इसमें ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम डेवलप करने, चार नए सीमेंट प्लांट लगाने के अलावा जयपुर एयरपोर्ट को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम किए जाएंगे।

राजस्थान को आनंद महिंद्रा का खम्मा घणी

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में नामी उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी शामिल हुए। उन्होंने खम्माघणी के साथ लोगों को संबोधित किया। आनंद महिंद्रा ने कहा कि राजस्थान के लोग इनोवेटिव होते हैं, वो विदेशों तक प्रतिभा दिखा रहे हैं। राजस्थान की बावड़ियां इनोवेशन के सबूत हैं, जिनसे राजस्थान के लोगों की खासियत पता चलती है।

राजस्थान इंडिया का स्वीट स्पॉट- अनिल अग्रवाल 

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि राजस्थान इंडिया का स्वीट स्पॉट है, धरती के ऊपर खेती समृद्धि लाती है। सीएम अभी लंदन गए थे, वहां के जियोलॉजिस्ट ने सैटेलाइट के जरिए नेचुरल रिसोर्स के बारे में बताया। दुनिया के सभी देश जमीन के नीचे के रिसोर्स के कारण डेवलप हुए हैं। हमारे राजस्थान में इटली से तीन गुना ज्यादा इमारती पत्थर का भंडार है। राजस्थान में क्या नहीं है। मुझे गर्व है हमने 1 लाख करोड़ का निवेश किया है।

यह भी पढ़ें:आज राजस्थान के लिए गौरव का दिन...प्रदेश में निवेश फायदे का सौदा...इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन पर बोले CM भजनलाल

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट में 32 देशों से आएंगे मेहमान...30 लाख करोड़ के MoU साइन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो