Rajasthan: 'PM ने एक खाका खींचा है, राजस्थान अब नई ऊंचाई छुएगा' इन्वेस्टर समिट पर पूर्व CM वसुंधरा राजे
Rising Rajasthan Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया। (Rising Rajasthan Summit 2024) इसके बाद भजनलाल सरकार ने दावा किया कि समिट से राजस्थान की तस्वीर बदल जाएगी, समिट से पहले ही 30 लाख करोड़ से ज्यादा के MoU साइन किए जा चुके हैं। अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी इन्वेस्टमेंट समिट पर बयान आया है।
'आज जो देख रहे हैं, उसका फल जरुर आएगा'
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इन्वेस्टर समिट पर कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं यह सब जल्दी से जल्दी जमीन पर आ जाए। अगले 4 सालों में राजस्थान को अच्छे से फलते-फूलते देखने का मौका मिले। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि आज जो देखने को मिला है। उसका फल आएगा। राजस्थान पर इसका पूरा असर होगा। आज जो आप देख रहे हैं, ये जमीन पर आते ही नौकरी और इकोनॉमी के साथ राजस्थान का रंग बदलने का मौका मिलेगा।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर क्या बोलीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे?@VasundharaBJP @narendramodi @BJP4Rajasthan @BhajanlalBjp #RisingRajasthan #VasundharaRaje #BJPRajasthan #RisingRajasthanSummit #LatestUpdates pic.twitter.com/Jv7Oo9nyt1
— Hind First (@Hindfirstnews) December 9, 2024
'अगला कदम क्या, PM ने खींचा खाका- राजे
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि हमारा अगला कदम क्या हो सकता है? उस पर प्रधानमंत्री ने आज हमें एक खाका खींचा है। मुझे लगता है, अभी शुरुआत है। हमने एक फाउंडेशन के रूप में इसे शुरू करने का काम किया है। अगर इन कदमों पर चलते रहेंगे। राजस्थान नई ऊंचाइयों को छू लेगा।
समिट राजस्थान के लिए सुनहरा मौका- दीया कुमारी
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इन्वेस्टर समिट को चैलेंज बताया। दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में असीम संभावनाएं हैं। सरकार के पहले ही साल में इस तरह का बड़ा आयोजन करना बहुत बड़ा चैलेंज है, जो मुख्यमंत्री ने किया है। सभी निवेशकों में काफी उत्साह है, बहुत सारे MOU हो चुके हैं, आगे भी होने वाले हैं। यह राजस्थान के लिए सुनहरा अवसर है। टूरिज्म का पोटेंशियल बहुत ज्यादा है। उस सेक्टर में बहुत ज्यादा निवेश राजस्थान में आएगा।
'राजस्थान ने निवेशकों के लिए खोले दरवाजे- राठौड़
उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने भी इन्वेस्टमेंट समिट पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि हमने लाल फीता शाही को हटाकर लाल कारपेट बिछाया है। आज से राजस्थान में बहुत बड़े बदलाव की शुरुआत हो गई है। राजस्थान ने निवेशकों के लिए अपने दरवाजे खोले हैं। हमें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि राजस्थान में युवा, महिला और हर किसी के हाथ में काम होगा। इससे व्यापार बढ़ेगा राजस्थान आर्थिक मजबूत होगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने किया PM मोदी का अभिनंदन ! भजनलाल सरकार से जताई उम्मीद
यह भी पढ़ें: Banswara: चाय ने छीन ली 3 जिंदगियां, दो घूंट में पूरा परिवार तबाह, आखिर क्या हुआ?
.