राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rickshaw On Rail Track Kota: RPF जवान ने लहराया लाल कपड़ा और रुक गई ट्रेन...वरना हो जाता हादसा ! जानें क्या है मामला ?

Rickshaw On Rail Track Kota: कोटा। कोटा रेल मंडल के श्रीनगर प्लेटफॉर्म पर RPF की सतर्कता से हादसा होते होते टल गया। यहां लगेज ले जा रहा एक ई- रिक्शा असंतुलित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया(Rickshaw On Rail Track...
02:49 PM Sep 15, 2024 IST | Arjun Arvind

Rickshaw On Rail Track Kota: कोटा। कोटा रेल मंडल के श्रीनगर प्लेटफॉर्म पर RPF की सतर्कता से हादसा होते होते टल गया। यहां लगेज ले जा रहा एक ई- रिक्शा असंतुलित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया(Rickshaw On Rail Track Kota)। कुछ सैकंड में ही ट्रेन भी प्लेटफॉर्म पहुंचने वाली थी। ऐसे में हादसे की आशंका को देखते हुए RPF जवान ने सतर्कता दिखाई। उसने लाल कपड़ा दिखाकर ट्रेन को रुकवा दिया, जिससे हादसा टल गया।

कोटा रेल मंडल के श्रीनगर स्टेशन की घटना

रेल ट्रैक पर रिक्शा गिरने की घटना कोटा रेल मंडल के कोटा-चित्तौड़गढ़ रेलखंड के श्रीनगर स्टेशन पर हुई। जहां एक ई-रिक्शा प्लेटफार्म से अचानक रेल ट्रैक पर गिर गया। रिक्शा सामान लेकर जा रहा था, असंतुलित होकर गिरने के बाद रिक्शे में भरा सारा सामान रेलवे ट्रैक पर बिखर गया। ठीक उसी वक्त सामने से ट्रेन आती दिखाई दी। जिससे देखकर एकबारगी प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग घबरा गए।

RPF जवान की सतर्कता से टल गया हादसा

रेलवे ट्रैक पर ई रिक्शा गिरने पर पहुंचे RPF जवान ने ट्रेन को आता देख सूझबूझ दिखाई। RPF जवान तुरंत लाल कपड़ा लेकर आया और ट्रैक पर लाल कपड़ा लहराने लगा। लाल कपड़ा देखकर ट्रेन के चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए। जिससे ट्रेन रुक गई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद लोगों की मदद से ई रिक्शा चालक ने रेलवे ट्रैक से ई-रिक्शा और आसपास बिखरा सामान हटाया, इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

थोड़ी भी देर होती तो हो सकता था हादसा

लोगों का कहना है कि RPF जवान ने काफी सूझबूझ से काम लिया। जिस वक्त ई रिक्शा प्लेटफार्म से रेल ट्रेक पर गिरा था। उसी वक्त ट्रेन आ रही थी, अगर RPF जवान लाल कपड़ा दिखाकर ट्रेन के ड्राइवर को खतरे का संकेत नहीं देता तो कुछ ही देर में ट्रेन प्लेटफार्म पर आ जाती, जिससे हादसा हो सकता था। मगर RPF जवान की सजगता से हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें :Bundi Road Accident: MP के देवास से खाटूश्यामजी आ रहे लोगों की कार अज्ञात वाहन से भिड़ी, 6 की मौत, 3 घायल

यह भी पढ़ें :किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा दावा: RPSC के 3 पूर्व अध्यक्षों ने पैसे लेकर दी नौकरियां, जल्द देंगे सबूत

Tags :
Kota NewsRajasthan NewsRickshaw On Rail Track KotaShri nagar railway stationकोटा न्यूज़राजस्थान न्यूज़रिक्शा ऑन रेल ट्रैक कोटाश्रीनगर रेलवे स्टेशन
Next Article