Dungarpur: जनेऊ से नकल का खतरा ! REET परीक्षा के दौरान डूंगरपुर में परीक्षार्थी का जनेऊ उतरवाया
REET 2025 Rajasthan: राजस्थान में आज REET परीक्षा का आयोजन किया गया, मगर इस दौरान डूंगरपुर में एक अजीब मामला सामने आया। (REET 2025 Rajasthan) यहां एक REET परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी का जनेऊ उतरवा लिया गया। परीक्षार्थी का कहना है उसने काफी समझाने की कोशिश की कि जनेऊ से नकल का खतरा कैसे हो सकता है? मगर उसकी बात नहीं सुनी गई।
REET परीक्षार्थी का उतरवाया जनेऊ
राजस्थान में आज दूसरे दिन भी REET परीक्षा का आयोजन हुआ। इस दौरान कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। मगर डूंगरपुर में एक परीक्षा केंद्र पर कुछ ऐसा वाकया हुआ, जिसके बाद अब सुरक्षा जांच को लेकर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि यहां एक परीक्षार्थी का जनेऊ उतरवा लिया गया। यह मामला डूंगरपुर जिले के पुनाली के निजी कॉलेज में बनाए गए REET परीक्षा केंद्र का बताया जा रहा है।
परीक्षार्थी- ब्राह्मण समाज ने जताई नाराजगी
परीक्षार्थी हेमेंद्र जोशी का आरोप है कि परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान उसे जनेऊ उतारने को कहा गया। उसने कहा कि जनेऊ से कैसे नकल हो सकती है? मगर परीक्षार्थी का आरोप है कि किसी ने भी उसकी बात नहीं सुनी और जनेऊ उतारने पर ही उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिल पाया। इधर, परीक्षार्थी की जनेऊ उतरवाने पर विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष ललित उपाध्याय और महामंत्री प्रशांत चौबीसा ने नाराजगी जताई। उन्होंने इसे पूरी तरह गलत ठहराया।
REET परीक्षा का था आज दूसरा दिन
राजस्थान में आज शुक्रवार को एक ही पारी में REET परीक्षा का आयोजन हुआ, इसके लिए 41 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आज भी परीक्षा शुरु होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया गया। जिसकी वजह से देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिल पाया और वो रोते-बिलखते दिखे। कई जिलों में फेस स्कैनिंग में समय लगने की वजह से परीक्षार्थियों की लंबी कतार लग गई।
(बांसवाड़ा से मृदुल पुरोहित की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: कैसा होगा राजस्थान में कांग्रेस का नया कार्यालय, कौन देगा फंड, कहां बनेगा? यहां पढ़ें A टू Z डिटेल
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में कर्नाटक से गिरफ्तारी, कौन है आरोपी ? बाजार बंद...फांसी की मांग !