राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Baran News: बारां के राजपुरा राजकीय विद्यालय के शिक्षक दंपति से 9 करोड़ से ज्यादा की होगी रिकवरी

Baran News: बारां।  राजस्थान सरकार के शासन सचिव के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने बारां जिले के राजकीय विद्यालय राजपुरा के अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। राजपुरा गबन के प्रकरण में अध्यापक दम्पति विष्णु गर्ग और पत्नी मंजू...
12:31 PM Jun 19, 2024 IST | Prashant Dixit

Baran News: बारां।  राजस्थान सरकार के शासन सचिव के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने बारां जिले के राजकीय विद्यालय राजपुरा के अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। राजपुरा गबन के प्रकरण में अध्यापक दम्पति विष्णु गर्ग और पत्नी मंजू गर्ग पर धारा 420 और 409 की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। जहां 9 करोड़ का पोषाहार और तनख़्वाह गबन मामले को लेकर सरकार ने तुरंत गिरफ़्तारी (Baran) के निर्देश पुलिस को दिए है।

पांच हजार पर रखे पढ़ाने वाले

बता दे पिछले 25 वर्षों से शिक्षक दंपति विष्णु गर्ग और पत्नी मंजू गर्ग राजकीय विद्यालय राजपुरा में तैनात है। ये दोनों ही विद्यालय नहीं जाकर अपनी जगह दूसरों से कार्य करवाते थे। जहां दोनों अध्यापकों को पांच-पांच हजार मासिक में रखा था। ये दोनों अध्यापक अपने को विष्णु गर्ग और मंजू गर्ग बताते थे। इस मामले में बारां प्रशासन के द्वारा दिसंबर माह में विद्यालय पहुंचकर कार्रवाई की गई थी। जहां शिक्षक दंपति अनुपस्थित मिले थे। उनकी जगह पर एक महिला एक पुरुष अध्यापन करवाते पाए गए थे।

दोनों शिक्षक दंपति फरार हुए

जहां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों फर्जी अध्यापकों (Baran) को गिरफ्तार कर लिया था, साथ ही शिक्षक दंपति ने अध्यापिका मंजू गर्ग को छुट्टी पर बताया था। लेकिन विष्णु गर्ग के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर मिले थे, जांच में पता लगा था, कि शिक्षक दंपति के द्वारा बच्चों के पोषाहार में फर्जीवाड़ा कर भारी भरकम राशि उठाई गई है। इस कार्यवाही के बाद से ही दोनों शिक्षक दंपति (Baran) फरार चल रहे हैं। अब सरकार के द्वारा इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए रकम वसूलने का मामला दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़े: राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का बाड़मेर दौरा, लापरवाह अधिकारियों को फटकार

यह भी पढ़े: राहुल कस्वां का टिकट काटने से टूटे जाट वोटर्स..." देवीसिंह भाटी बोले- राजेंद्र राठौड़ ने खराब...

Tags :
BaranBaran NewsGovernment School EmbezzlementRajasthanRajasthan NewsRajpura Government Schoolबारांबारां न्यूजराजपुरा सरकारी स्कूलराजस्थानराजस्थान न्यूज़सरकारी स्कूल गबन
Next Article