Prisoner Suspicious Death in Barmer Jail: जेलर को सस्पेंड करने और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के बाद भाटी बोले- ये लड़ाई व्यवस्था परिवर्तन के खिलाफ
Prisoner Suspicious Death in Barmer Jail बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिला कारागार में विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में आखिरकार 40 घंटे बाद जेलर को सस्पेंड करने और डॉक्टर को एपीओ करने पर शव उठाने को लेकर सहमति बन गई। करीब पौने 5 घंटे तक लंबी चली बैठक में सीएमओ ने सिवाना से बीजेपी के विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा समेत स्थानीय नेताओं को वार्ता के लिए भेजा गया था।
इस बैठक में निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी मौजूद रहे। आखिरकार जेल के जेलर राजेश डूकिया को सस्पेंड करने और मृतक का इलाज करने वाले डॉक्टर ओ. पी. डूडी को एपीओ करने की मांग पर सहमति बनी। इस सहमति के बाद रविंद्र सिंह भाटी ने धरना खत्म करने का ऐलान किया।
जयसिंह की मौत के बाद धरने पर बैठे लोग
अन्य कैदियों को चिकन पॉक्स बीमारी से संक्रमित होने का खुलासा तब हुआ, जब जेल प्रशासन ने 4 कैदियों को बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। सूत्रों के मुताबिक 13 कैदी चिकन पॉक्स से संक्रमित हैं, जिन्हें अस्पताल लाया जाना है। जयसिंह की मौत के बाद अब अन्य चिकन पॉक्स के मरीजों को बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज मिल रहा है।
जेल के जेलर की बहुत बड़ी लापरवाही- विधायक हमीर सिंह भायल
सीएमओ के प्रतिनिधित्व मंडल की ओर से सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने वार्ता सफल होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, "इस मामले में जेल के जेलर की बहुत बड़ी लापरवाही रही है। जेल के जेलर को सस्पेंड करने के साथ ही डॉक्टर को एपीओ (Awaiting Posting Orders) किया जाएगा। जो दोषी है, उसे बक्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को राहत दी जाएगी। जो बीमारी से पीड़ित है उनका उपचार भी अस्पताल में चल रहा है। जेलर की वजह से इतने लोग बीमार हो गए। सरकार इस मामले में गंभीर है।"
#Rajasthan के #Barmer जिले के जिला कारागार में विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में आखिरकार 40 घंटे बाद जेलर को सस्पेंड करने और डॉक्टर को Awaiting Posting Order करने पर शव उठाने को लेकर सहमति बन गई। इस फैसले के बाद Ravindra Singh Bhati ने कहा कि ये लड़ाई… pic.twitter.com/djDHNblOG0
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) May 31, 2024
प्रशासन पर बरसे रविंद्र सिंह भाटी
पूरे मामले को लेकर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी का कहना है, "इस तरह से जेल में कैदी की मौत होना हम सबके लिए और बाड़मेर जैसलमेर के लिए बड़े दुख की बात है। जिन जिम्मेदारों ने इस मामले में लापरवाही की, उनके खिलाफ कार्रवाई भी हुई। जो जिम्मेदार थे, वो सस्पेंड भी हुए। भाटी ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि जेल की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया।"
इसके साथ ही भाटी ने कहा कि आजतक जेल प्रशासन पूरी तरह से अनाथ रहा है। बाड़मेर जेल की बात करूं तो 150 की क्षमता के अंदर यहां 250 लोगों को यहां जानवरों की तरह ठूंस कर रखा गया है। भाटी ने कहा कि 10 से 15 लोग जिनको चिकन पॉक्स और अन्य बीमारियों के बाद भी इलाज नहीं मिल रहा था, आज उनको इलाज मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: Death of Prisoner in Jail कैदी की मौत पर बवाल, धरने पर बैठे हैं परिजन, विधायक रविंद्र भाटी ने दी प्रशासन को चेतावनी
'ये लड़ाई व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई'
रविंद्र भाटी ने कहा है कि ये लड़ाई व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई है। कोई भी व्यक्ति है तो वो पहले इंसान हैं। आरोपी है या नहीं हैं इसका फैसला न्यायपालिका के पास है। लेकिन, इस तरह से अगर मानवीय मूल्यों को दरकिनार किया जाता है तो यह गलत हैं। इसके लिए जो व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई हैं उसके लिए लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे। भाटी ने कहा कि इस मामले में प्रशासन ने भी संवेदनशीलता दिखाई हैं और मैं आशा करता हूं कि आने वाले समय में किसी के घर का चिराग इस तरह से ना बुझे।
भाटी ने कहा कि इस मामले में जो जेलर हैं उसको सस्पेंड किया गया हैं और जो डॉक्टर हैं उसको एपीओ किया गया है। भाटी ने कहा कि हमारा मतलब शव को रोकना या कानून व्यवस्था को बाधित करने का नहीं था। हम चाहते थे कि पीड़ित पक्ष को न्याय मिलना चाहिए। मामले की न्यायिक जांच चल रही है, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
क्या बोले रविंद्र सिंह भाटी?
रविंद्र सिंह भाटी ने कहा, "बहुत बड़ी लापरवाही है कि एक 25 साल के लड़के की मौत हो गई और 13 लोग संक्रमित थे, लेकिन इलाज नहीं करवाया। जब मामला तूल पकड़ने लगा तो संक्रमितों को हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया। समाज में कई तरह के लोग होते हैं...जिसको जो कहना है कहते रहें। लेकिन, जो हमारा धर्म और कर्तव्य है, हम उसकी लड़ाई लड़ते रहेंगे।"
ये भी पढ़ें: Loksabha Election 2024 : दिल्ली की दौड़ में कौन अव्वल, बांसवाड़ा- डूंगरपुर सीट जीतेगी बाप या खिलेगा कमल ?
.