• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaisalmer: ओरण भूमि पर रण...रविंद्र भाटी के खिलाफ मुकदमा, CID-CB करेगी जांच ! जानें क्या है पूरा मामला

जैसलमेर में सोलर प्रोजेक्ट निर्माण के विरोध मामले में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी कानूनी पचड़े में फंसते दिख रहे हैं।
featured-img

Ravindra Bhati News: जैसलमेर में ओरण भूमि पर रण छिड़ गया है। यहां निजी कंपनी सोलर प्रोजेक्ट लगा रही है, (Ravindra Bhati News) मगर ग्रामीण प्रोजेक्ट का काम शुरू करने से पहले ओरण भूमि को रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए ग्रामीणों की ओर से जारी धरना-प्रदर्शन में बीते दिन शिव विधायक रविंद्र भाटी भी पहुंचे। इसके बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने भाटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है।

रविंद्र भाटी के खिलाफ मुकदमा क्यों !

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ आज झिनझिनयाली पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। शुक्रवार को अडानी सोलर पावर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों का विरोध कर रहे दो प्रदर्शनकारियों को पुलिस डिटेन कर गाड़ी में बिठाकर ला रही थी। विधायक भाटी पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाकर दोनों को रिहा करवा दिया। इस मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच व रिपोर्ट CID CB को भिजवाई है।

वायरल वीडियो से मुश्किल में भाटी!

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने झिंनजियाली थाने में FIR दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह पुलिस की जीप से दो युवकों को नीचे उतरवाते नजर आए। यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया। पुलिस का कहना है कि जांच में वीडियो सही माना गया। जिसके बाद अब कानूनी कार्रवाई की गई है।

ओरण भूमि पर क्यों छिड़ गया रण?

एसपी सुधीर चौधरी का कहना है कि पुलिस ने सौहार्दपूर्ण माहौल में इस मामले को संभाला। मगर यह घटनाक्रम कानूनी दृष्टि से ठीक नहीं है। इसलिए मामले की जांच CID CB से कराने को भेजा गया है। दरअसल, जैसलमेर में निजी कंपनी सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए निर्माण शुरू कर रही है। मगर ग्रामीण निर्माण कार्य के विरोध में उतर आए हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण से पहले ओरण भूमि रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज की जाए। बीते दिनों शिव विधायक रविंद्र भाटी भी धरने में पहुंचे थे। इसके बाद यह वीडियो वाला घटनाक्रम सामने आया।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो