RSS Foundation Day: संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी पर कई शहरों में पथ संचलन, कदमताल करते हुए निकले स्वयंसेवक
RSS Foundation Day: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी के अवसर पर देशभर में संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया जहां राजधानी जयपुर में करीब 25 स्थान पर पथ संचलन का आयोजन किया गया. स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरे जहां आरएसएस के बैंड ने हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया. वहीं प्रदेश के कई जिलों में स्वयंसेवकों की ओर से बाजार और मुख्य मार्गों से पथ संचलन किया गया.
टोंक में एक हजार स्वयंसेवको ने मुख्य मार्ग से पथ संचलन निकाला तो वहीं बूंदी में आरएसएस की और से शहर में द्विवेणी संगम निकाला गया जहां दो अलग-अलग मार्गो से निकले पथ संचलन का महावीर सर्किल पर द्विवेणी संगम हुआ. पथ संचलन में बड़ी संख्या में सभी उम्र के स्वयंसेवकों ने शामिल होकर घोष की स्वर लहरियों पर कदम से कदम मिलाए.
टोंक में एक हजार स्वयंसेवको ने किया पथ संचलन
टोंक में एक हजार स्वयंसेवको ने मुख्य मार्ग से पथ संचलन किया जो मुख्य मार्ग होते हुए करीब 4 किलोमीटर का सफर घोष के साथ कदमताल करते हुए ऐतिहासिक कंकाली माता मंदिर के पास गार्डन में पहुंच कर सम्पन्न हुआ. इसके बाद गांधी खेल मैदान पर संघ के स्थापना दिवस में उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन किया गया.
नगर संघ चालक दिनेश बुंदेल ने बताया कि आज विजयदशमी और संघ के 99वें स्थापना दिवस सुबह 7.30 बजे गांधी खेल मैदान में मनाया गया गया, जिसकी शुरुआत विधिवत शस्त्र पूजन किया गया और इसके बाद सुबह 10 बजे संघ स्वयंसेवकों की ओर से घोष के साथ पथ संचलन निकाला गया.
पथ संचलन में करीब 1000 स्वयंसेवकों ने भाग लेकर करीब 4 किलोमीटर का सफर 1 घंटे में घोष के साथ कदमताल करते भी तय किया. इस दौरान मुख्य बाजार सहित जगह-जगह महिला-पुरुषों ने पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया गया. वहीं सुरक्षा के मध्येनजर डीएसपी के नेतृत्व में पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात रहा.
बून्दी में पथ संचलन का हुआ द्विवेणी संगम
विजयदशमी के अवसर पर आरएसएस की और से शहर में द्विवेणी संगम निकाला गया जहां दो अलग-अलग मार्गों से निकले पथ संचलन का महावीर सर्किल पर द्विवेणी संगम हुआ। पथ संचलन में बड़ी संख्या में सभी उम्र के स्वयंसेवकों ने शामिल होकर घोष की स्वर लहरियों पर कदम से कदम मिलाए. इससे पहले खेल संकुल में शस्त्र पूजन किया गया और इसके बाद आरएसएस पदाधिकारी और वक्ताओं ने आरएसएस स्थापना दिवस के बारे में विस्तार से बताया.
आरएसएस के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार सुबह शहर में विशाल पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन खेल संकुल से दो अलग अलग भागो में होकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ अहिंसा सर्किल पर द्विवेणी संगम में परिवर्तित हो गया। पथ संचलन का पूरे मार्ग भर में भव्य पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। अहिंसा सर्किल पर विधा भारती शिक्षण संस्थान की और से भारत माता की झांकी सजाई हुई थी। यहा मौजूद महिला पुरूष ने जमकर पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का अभिनंदन किया।
- (कमलेश कुमार और रियाजुल हुसैन)
.