राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota News: घर से अगवाकर लड़की से रेप, पीड़िता ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर किया आत्मदाह, अस्पताल में मौत

Kota News: कोटा। राजस्थान के कोटा मेें एक युवक लड़की को रात के समय घर से अगवा करके पड़ोस के घर में लेकर गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना से लड़की परेशान हो गई। जिसके बाद होश आने...
01:36 PM Jun 14, 2024 IST | Prashant Dixit

Kota News: कोटा। राजस्थान के कोटा मेें एक युवक लड़की को रात के समय घर से अगवा करके पड़ोस के घर में लेकर गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना से लड़की परेशान हो गई। जिसके बाद होश आने पर पीड़िता ने घर पहुंच कर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह कर लिया। जिसमें पीड़ित लड़की बुरी तरह से झुलस गई। जिसके बाद पीड़िता को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई है।

युवक लड़की को उठाकर ले गए

वहीं पीड़िता के पिता ने थाने में दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस घटना को लेकर बुढादीत थाना प्रभारी भंवर सिंह ने कहा कि रात को पड़ोस में रहने वाला युवक लडकी को उठाकर ले गया था। उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान एक लड़का निगरानी रखी। इस तरह की रिपोर्ट (Kota) परिजनों ने पुलिस को दी है। उसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Kota) कर लिया है।

पीड़िता के चाचा ने मीडिया से कहा

मृतक पीड़िता के चाचा ने मीडिया से कहा कि 18 साल की भतीजी 12वीं तक पढ़ी है। गांव में मकान के पास दो चचेरे भाइयों की कचौरी, मिठाई की दुकान है, देर रात ढेड़ बजे आसपास वे दोनों भतीजी को अगवा करके अपनी दुकान पर ले गए। एक भाई बाहर बैठ गया, दूसरे ने भतीजी को अंदर ले जाकर दुष्कर्म किया, जब परिजन पानी पीने के लिए उठे थे, वहां बेटी नहीं दिखी, तो बाहर जाकर देखा, दुकान से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, दुकान का गेट धक्का दे खोलने की कोशिश की।

युवती की ईलाज के दौरान मौत

तो बाहर खड़े युवक ने भतीजे से मारपीट शुरू कर दी, शोर शराबा होने पर गेट खुला और भतीजी रोते हुए घर आई, अपने कमरे में चली गई, जहां डीजल से भरे रखे डिब्बे से खुद पर तेल डालकर आग लगा ली। जिसके बाद बाहर से परिजन अंदर आए, उन्होंने आग को बुझाया और इलाज के लिए कोटा लेकर आए। जिसके बाद पीड़िता को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां ईलाज के दौरान मौत हो गई है। इस मामले की परिजनों ने ग्रामीण एसपी से शिकायत की है।

यह भी पढ़े: इटली की संसद में सत्ता और विपक्ष के सांसदों के बीच मारपीट, पीएम मोदी...

यह भी पढ़े: राजस्‍थान में सांसद बने 5 में से 4 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा...

Tags :
KotaRape VictimRape Victim SuicideRape Victim Suicide in kotaSuicide in Kotaकोटाकोटा में आत्महत्याकोटा में बलात्कार पीड़िता की आत्महत्याबलात्कार पीड़िताबलात्कार पीड़िता की आत्महत्या
Next Article