राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: जंगल में गूंजी किलकारी...रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की किस बाघिन ने दी खुशखबरी !

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बाघिन RBT-103 ने दो शावकों को जन्म दिया है, वन मंत्री ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
11:02 AM Feb 13, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Ranthambore Tiger Reserve: राजस्थान के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से खुशखबर है, यहां जंगल में किलकारी गूंजी है। (Ranthambore Tiger Reserve) बाघिन RBT-103 ने दो शावकों को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि इस बाघिन ने पहली बार शावकों को जन्म दिया है, हाल ही जंगल में लगे कैमरा ट्रैप में बाघिन की शावकों के साथ तस्वीर सामने आई। जिसके बाद इस खुशखबरी के बारे में पता लगा।

बाघिन ने दो शावकों को दिया जन्म

प्रदेश के सबसे बड़े रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से खुशखबरी है। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के डीएफओ रामानंद भाकर के मुताबिक रणथंभौर टाइगर रिज़र्व की कुण्डेरा रेंज में विचरण करने वाली बाघिन RBT-103 ने दो शावकों को जन्म दिया है। बाघिन और बाघिन के दोनों शावकों की तस्वीर कुंडेरा रेंज में लगे वन विभाग के फोटो ट्रेप कैमरा में कैद हुई है। बाघिन के शावकों की उम्र लगभग 3-5 माह के करीब है।

बाघिन RBT 103 ने दी खुशखबरी

वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक बाघिन RBT-103 ने पहली बार शावकों को जन्म दिया है। फिलहाल वन विभाग की ओर से बाघिन और उसके दोनों शावकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फोटो ट्रैप कैमरा के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। डीएफओ रामानंद भाकर के मुताबिक बाघिन‌ RBT-103 रणथंभौर की बाघिन टी-41 की बेटी है। जिसकी उम्र करीब साढ़े आठ साल है। फिलहाल बाघिन की टेरेटरी रणथम्भौर की कुंडेरा में है। जहां बाघिन व उसके दोनों शावकों की फोटो कैमरा ट्रैप में तस्वीर कैद हुई है।

वन मंत्री संजय शर्मा ने जताई खुशी

रणथंभौर की बाघिन‌ RBT-103 के शावकों के जन्म की खुशखबरी को राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने सोशल साइट पर लिखा- रणथम्भौर से आई खुशखबरी…रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व की रेंज कुण्डेरा में मादा बाघ (RBT-103) दो बाघों के साथ कैमरा में ट्रैप हुई है। बाघिन के दो शावकों को जन्म देने की पुष्टि हुई है। दोनों शावक की उम्र लगभग 3-5 माह है, शावकों की कैमरा ट्रैप द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। वन मंत्री ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में फरवरी में गर्मी का अहसास...बाड़मेर में 32 डिग्री तापमान, 16 फरवरी से नया अलर्ट

यह भी पढ़ें: क्या है रेलवे भर्ती घोटाले की सच्चाई? पति ने बेवफा पत्नी को भेजा जेल, CBI जांच से हुआ बड़ा खुलासा!

Tags :
Forest Minister Sanjay SharmaRajasthan NewsRanthambore National ParkRanthambore Tiger ReserveSawai Madhopur newsTigress RBT 103 Ranthamboreबाघिन RBT-103 ने दिया शावकों को जन्मरणथम्भौर टाइगर रिजर्व राजस्थानरणथम्भौर टाइगर रिजर्व सवाईमाधोपुररणथम्भौर न्यूजवन मंत्री संजय शर्मा
Next Article